Mahakal Ki Nagari Main Makan Shiv Hindi Bhajn Lyrics | महाकाल की नगरी में मकान शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Mahakal Ki Nagari Main Makan Shiv Hindi Bhajn Lyrics
| महाकाल की नगरी में मकान शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
मुझको तो बस महाकाल बाबा चाहिए ,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए, शम्भू…………
हर दिन बाबा तेरे दर पे मैं आऊंगा,
रोज सुबह शाम तेरे दर्शन पाउँगा,
मुझको तो रोज तेरा दर्शन चाहिए,
मुझको तो रोज तेरा दर्शन चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए……
आपका तो लगता है एक ही सपना,
बाबा महाकाल जपना और महाकाल अपना………..
क्षिप्रा जी में नहाकर माँ हस्ती में जाऊंगा
चिंता मन जाके चिंता मैं मिटाऊंगा
काल भैरव बाबा के दर्शन भी मुझे चाहिए
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए…..
ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है,
बाबा महाकाल बोलिये बड़ा अच्छा लगता है……
तेरी ही कृपा से बाबा सारा ये संसार है,
किशन भगत पर भी तो बाबा तेरा आर्शीवाद है,
हम भगतों पर भी तो बाबा तेरा आर्शीवाद है,
तेरी ही कृपा से सारे काम होना चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए…..
महाकाल तुमसे छुप जाए ऐसी कोई बात नहीं,
ओ कृपा तेरी मुझपर है मेरी कोई औकात नहीं,
ॐ नमः शिवाय…… ॐ नमः शिवाय…….
मुझको तो बस महाकाल बाबा चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए…