महाकाल महाराजा शिव भजन लीरिक्स | Mahakaal Maharaja Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
महाकाल महाराजा शिव भजन लीरिक्स
| Mahakaal Maharaja Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
डमरू वाले, त्रिशूल वाले, जटा में गंगा धरने वाले,
बबम बबम बम, बबम बबम बम,
बबम बबम बम, बम बम बम…….
आदि अनंता दिगंत दिगंता शिव शंकर कैलाशा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा….
मृगछाला है तन पर बभूत,
योगी है ये महाविभूत,
कण कण के है वासी,
शक्ति हिना इनकी अभूत,
कंठभूदंगा मस्त मलंगा,
कंठभूदंगा मस्त मलंगा,
महादेव मंधप्रभा बम बम्म, बम बम्म……
आदि अनंता दिगंत दिगंता शिव शंकर कैलाशा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा……
डमरु वाले मस्त रवैया शिव शंकर कैलाशी,
कण कण में है वास इसिका, यह घट घट के वासी,
वीरो के ये तिरकधारी, नाम कही है मंगलकारी,
संत सौम्य सनातन है ये, परजाई ये त्रिपदाहारी,
तीन दयाला अति कृपाला,आदि देव परिनाम,
बबम बबम बम, बम बम बम…….
आदि अनंता दिगंत दिगंता शिव शंकर कैलाशा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा……
ये देवो के देव है मोहन ये महादेव है,
ये देवो के देव है मोहन ये महादेव है,
सारे लोक है इनसे चले, ये अनोखे एक देव है,
ये ही घोर है ये ही अघोरी, माथे चंद्र है साजा,
बबम बबम बम, बम बम बम…….
आदि अनंता दिगंत दिगंता शिव शंकर कैलाशा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा…….
पापी मारे भक्त ये तारे, जो मागो ये वो ही वारे,
पापी मारे भक्त ये तारे, जो मागो ये वो ही वारे,
भोले भंडारी है ये तो, हर संकट से सब को मारे,
जय हो विनासी जय संघारी,
जय हो विनासी जय संघारी,
अन्याय ना करे ये जरासा,
बबम बबम बम, बम बम बम…….
आदि अनंता दिगंत दिगंता शिव शंकर कैलाशा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा……..
डमरू वाले, त्रिशूल वाले, जटा में गंगा धरने वाले,
आदि अनंता दिगंत दिगंता शिव शंकर कैलाशा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा मेरे,महाकाल महाराजा……