मांगा है मैंने मईया से वरदान एक ही भजन लीरिक्स | Maanga Hai Maine Mayia Se Vardaan Ek Hee Bhajan Lyrics |

मांगा है मैंने मईया से वरदान एक ही भजन लीरिक्स
 | Maanga Hai Maine Mayia Se Vardaan Ek Hee Bhajan Lyrics |

माँगा है मैने मैया से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी...

जिस पर भी माँ का हाथ था वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गया उद्धार हो गया,
जिसका भरोसा मैया पर डूबा कभी नही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी...

कोई समझ सका नहीं माया बड़ी अजीब,
जिसने भी माँ को पा लिया है वो ही खुशनसीब,
उसके की मर्ज़ी के बिना पत्ता हीले नही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी....

ऐसी दयालु मैया से रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिश्मा होगा जो पहले हुआ नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी....

कहते है लोग जिंदगी किस्मत की बात है,
किस्मत बनाना भी मगर इनके हाथ है,
बनवारी कर ले तू यकीन ज्यादा समय नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी.....

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.