मान्ने रंग दो नाथ थोरे रंग में भजन लिरिक्स| Maane Rang Do Nath Thore Rang Mai Bhajan Lyrics

मान्ने रंग दो नाथ थोरे रंग में भजन लिरिक्स|
 Maane Rang Do Nath Thore Rang Mai Bhajan Lyrics

मान्ने रंग दो नाथ, थोरे रंग में
^हो म्हारा, ठाकुर लक्ष्मी रे नाथ,
म्हारे, सिर पर राखो हाथ l
मेरी नाथ* वसो, म्हारे मन में,
मान्ने रंग दो नाथ, थोरे रंग में 

तेरा श्याम, रंग लागे प्यारा* ll
मेरी आँखों ने, इसको निहारा l
हो अब तो, वस जाओ मेरे नयन में l
हो म्हारा ठाकुर,,,,,,,,,,,,,,,,,

भोर भोर मैं, द्वारे आवाँ* ll
चरणामृत, तुलसी पावाँ l
हो ऐसी लगन, लगाओ जीवन में l
हो म्हारा ठाकुर,,,,,,,,,,,,,,,,,

थोरे रूप में, मैं खो जावाँ* ll
जब चाहवाँ, मैं दर्शन पावाँ l
हो ऐसी ज्योत, जलाओ ह्रदय में l
हो म्हारा ठाकुर,,,,,,,,,,,,,,,,,

प्रीत राज मैं, जाऊँ बलिहारी* ll
आया नाथ, शरण मैं तिहारी l
हो अब तो रख लो, थोरी शरण में,
हो म्हारा ठाकुर,,,,,,,,,,,,,,,,,


Vishnu Bhagvan Ke Bhajan, Vishnu Bhajan,Hari Bhajan,Lord Vishnu,Lakshminarayan Bhajan,भगवान विष्णु,विष्णु भजन,हरी भजन,लक्ष्मीनारायण के भजन,Narayan Bhajan,नारायण भजन 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.