माँ के जयकारे भजन लिरिक्स | MAA KE JAYKARE BHAJAN LYRICS |
माँ के जयकारे भजन लिरिक्स | MAA KE JAYKARE BHAJAN LYRICS |
एक जगह है जहाँ पे भक्तो,
एक जगह है जहाँ पे भक्तो,
मन को मिले आराम,
खुशियों का है जहाँ बसेरा,
गम का ना कोई नाम,
शेरावाली जोतावाली,
माँ का है वो धाम,
माँ का है वो धाम।
ये पंछी, ये बादल,
ये पंछी,
ये बादल बोले ये गंगा के धारे,
माँ के जयकारे,
ये पंछी, ये बादल,
ये पंछी,
ये बादल बोले ये गंगा के धारे,
माँ के जयकारे।
जगती है दिन रात ये ज्योति,
ये ना कभी भी सोई,
पत्थर से हीरा कर दे माँ,
जिसपे मेहरबान होई,
छू के माँ के चरणों को
ये सूरज पंख पसारे,
माँ की भक्ति में डूबे
ये बोले चाँद सितारे,
चाँद सितारे चाँद सितारे,
माँ के जयकारे।
प्रसाद पहले मैया
तुझको चढ़ाये,
भर पेट फिर मैया
हमने भी खाया,
भेट तेरी गयी मैया
बड़ा मज़ा आये,
मेहेरबानी तेरी माँ
जो हमको बुलाया,
शेरावाली, मेहरावाली,
लाटावाली, ज्योतावाली,
शेरावाली, मेहरावाली,
लाटावाली, ज्योतावाली,
माँ के जयकारे।
जय माँ जय माँ बोलो सदा तुम,
ना इसको बिसराना,
दुःख को सुख में बदले मैया,
ये है सभी ने माना,
माँ जगदम्बे सबकी प्यारी,
और हम उसके प्यारे,
एक ही सुर में एक ही लय में,
मिलके बोलो सारे,
माँ के जयकारे।
ये पंछी
ये पंछी ये बादल ये बादल,
ये पंछी,
ये बादल बोले ये गंगा के धारे,
माँ के जयकारे।
एक जगह है जहाँ पे भक्तो,
मन को मिले आराम,
खुशियों का है जहाँ बसेरा,
गम का ना कोई नाम,
शेरावाली जोतावाली,
माँ का है वो धाम,
माँ का है वो धाम।
ये पंछी, ये बादल,
ये पंछी,
ये बादल बोले ये गंगा के धारे,
माँ के जयकारे,
ये पंछी, ये बादल,
ये पंछी,
ये बादल बोले ये गंगा के धारे,
माँ के जयकारे।
जगती है दिन रात ये ज्योति,
ये ना कभी भी सोई,
पत्थर से हीरा कर दे माँ,
जिसपे मेहरबान होई,
छू के माँ के चरणों को
ये सूरज पंख पसारे,
माँ की भक्ति में डूबे
ये बोले चाँद सितारे,
चाँद सितारे चाँद सितारे,
माँ के जयकारे।
प्रसाद पहले मैया
तुझको चढ़ाये,
भर पेट फिर मैया
हमने भी खाया,
भेट तेरी गयी मैया
बड़ा मज़ा आये,
मेहेरबानी तेरी माँ
जो हमको बुलाया,
शेरावाली, मेहरावाली,
लाटावाली, ज्योतावाली,
शेरावाली, मेहरावाली,
लाटावाली, ज्योतावाली,
माँ के जयकारे।
जय माँ जय माँ बोलो सदा तुम,
ना इसको बिसराना,
दुःख को सुख में बदले मैया,
ये है सभी ने माना,
माँ जगदम्बे सबकी प्यारी,
और हम उसके प्यारे,
एक ही सुर में एक ही लय में,
मिलके बोलो सारे,
माँ के जयकारे।
ये पंछी
ये पंछी ये बादल ये बादल,
ये पंछी,
ये बादल बोले ये गंगा के धारे,
माँ के जयकारे।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||