माँ आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन लीरिक्स | Maa Apki Kirpa Se Sab Kaam Ho Rha Hai Bhajan Lyrics |
माँ आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन लीरिक्स
| Maa Apki Kirpa Se Sab Kaam Ho Rha Hai Bhajan Lyrics |
माँ आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम मैया, मेरा नाम हो रहा है,
माँ आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.....
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है,
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है,
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है,
माँ आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.....
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है,
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है,
माँ आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.....
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं,
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं,
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये कमाल हो रहा हैं,
माँ आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.....
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा,
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा,
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है,
माँ आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.....
तूफ़ान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा,
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा,
तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है,
माँ आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.....
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||