माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई भजन लिरिक्स | MA NE DAR PE BULAYA BHAJAN LYRICS |
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई भजन लिरिक्स
| MA NE DAR PE BULAYA BHAJAN LYRICS |
आ गए देखो नवरातें ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
होते घर घर में जगराते ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाक़ात हो गई।
मंदिर साजे घंटे हैं बाजे खुशियां में दुनिया नाचे,
माँ के दर्शन आँखें ये तरसती थी,
सावन भादो के जैसे ये बरसती थी,
तुम गए आँखों के आंसू ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाक़ात हो गई।
चुनरी छुड़ाने भोग लगाने आये हैं माँ को मनाने,
जो भी दर पे आया है उसका भाग्य जगा,
देखो मैया के दर पे भारी मेला लगा,
भर गई झोलियाँ खाली ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाक़ात हो गई।
कहता चोखानी अम्बे भवानी मैया बड़ी वरदानी,
जिनसे मैया को श्रद्धा से पुकारा है,
उसकी बिगड़ी को मैया ने संवारा है,
मिल गया दर्शन माँ का ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाक़ात हो गई।
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
होते घर घर में जगराते ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाक़ात हो गई।
मंदिर साजे घंटे हैं बाजे खुशियां में दुनिया नाचे,
माँ के दर्शन आँखें ये तरसती थी,
सावन भादो के जैसे ये बरसती थी,
तुम गए आँखों के आंसू ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाक़ात हो गई।
चुनरी छुड़ाने भोग लगाने आये हैं माँ को मनाने,
जो भी दर पे आया है उसका भाग्य जगा,
देखो मैया के दर पे भारी मेला लगा,
भर गई झोलियाँ खाली ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाक़ात हो गई।
कहता चोखानी अम्बे भवानी मैया बड़ी वरदानी,
जिनसे मैया को श्रद्धा से पुकारा है,
उसकी बिगड़ी को मैया ने संवारा है,
मिल गया दर्शन माँ का ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाक़ात हो गई।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||