माँ अम्बे तू भर दे झोली मेरी मैं आई तेरे द्वार पे भजन लिरिक्स | MA AMBE TU BHAR DE JHOLI BHAJANA LYRICS |

माँ अम्बे तू भर दे झोली मेरी मैं आई तेरे द्वार पे भजन लिरिक्स | MA AMBE TU BHAR DE JHOLI BHAJANA LYRICS |

माँ अम्बे तू भर दे झोली मेरी,
मैं आई तेरे द्वार पे,
द्वार पे माँ अम्बे रानी तेरे द्वार पे,
द्वार पे माँ अम्बे रानी तेरे द्वार पे,
ना जाऊं यहाँ से मैं खाली,
मैं आई तेरे द्वार पे,
द्वार पे माँ, अम्बे रानी तेरे द्वार पे,
द्वार पे माँ, वैष्णों रानी तेरे द्वार पे।

तेरी कृपा माँ चलती है ये सृष्टि
ज़्यादा ना मांगू बस एक ही विनती
दरश तू देदे मुझको मेरी शेरावालिये
आई तेरे द्वार पे मैं आई तेरे द्वार पे
द्वार पे माँ, अम्बे रानी तेरे द्वार पे,
द्वार पे माँ, वैष्णों रानी तेरे द्वार पे।

कब से ये आँखें तरसी तेरे दीदार को
टूक टूक निहारूं पाने तेरे इस प्यार को
लौटेगी ना ऐसे माँ तेरी ये सवाली तेरे द्वार से
द्वार पे माँ, अम्बे रानी तेरे द्वार पे,
द्वार पे माँ, वैष्णों रानी तेरे द्वार पे।

माँ अम्बे तू भर दे झोली मेरी,
मैं आई तेरे द्वार पे,
द्वार पे माँ अम्बे रानी तेरे द्वार पे,
द्वार पे माँ अम्बे रानी तेरे द्वार पे,
ना जाऊं यहाँ से मैं खाली,
मैं आई तेरे द्वार पे,
द्वार पे माँ, अम्बे रानी तेरे द्वार पे,
द्वार पे माँ, वैष्णों रानी तेरे द्वार पे।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.