लेके गौरा जी को साथ शिव शंकर भोलेनाथ हिंदी भजन लिरिक्स | Leke Gauraji Ko Sath Shiv Bholenath Bhajan Lyrics |
| Leke Gauraji Ko Sath Shiv Bholenath Bhajan Lyrics |
लेके गौरा जी को साथ भोले बाबा भोलेनाथ
काशी नगरी से आए है शिव शंकर
देखो प्यारे भोले नाथ होकर नंदी पर असवार
नंदी पे सवार होके डमरू बजाते
चले आ रहे है भोले हरि गुण गाते
पहने नरमुंडो की माल ऊपर से ओडे म्रग छाल
काशी नगरी से आए है शिव शंकर
हाथ में त्रिशूल लिए भस्मी रमाये
झोली गले में डाले गोकुल में आए
पहुचें नंद जी के द्वार भोले बाबा भोले नाथ
काशी नगरी से आए है शिव शंकर
बोले यशोदा माँ से कहा है कन्हैया
दर्श दिखा दो हमको लेगे बलैय्या
सुनकर नारायण अवतार आया हूँ मैं तेरे द्वार
काशी नगरी से आए है शिव शंकर
बोली यशोदा मैया जोगी तुम जाओ
द्वार पे मेरे ना डमरू बजाओ
मेरा नन्हा सा गोपाल तुम कोई दोगे जादू डाल
काशी नगरी से आए है शिव शंकर
बात ये सुन के भोले हंसे खिलखिला कर
बोले यशोदा से डमरू बजाकर
जाकर देखो अपना लाल मिलने को है वो बेहाल
काशी नगरी से आए है शिव शंकर
इतने में मोहन आए बंसी बजाकर
यशोदा भी देखे उनको ध्यान लगाकर
देखे उनको सक नर नार ये तो है कृष्णा अवतार
काशी नगरी से आए है शिव शंकर