ले ले मैया का नाम जपले मैया का नाम भजन लिरिक्स | LE LE MAIYA KA NAAM BHAJAN LYRICS |
ले ले मैया का नाम जपले मैया का नाम भजन लिरिक्स
| LE LE MAIYA KA NAAM BHAJAN LYRICS |
ना ये तेरा ना ये मेरा,
काहे करे अभिमान,
तेरा मेरा करते करते,
छूट जायेंगे प्राण,
ले ले मैय्या का नाम,
ले ले मैय्या का नाम,
ना ये तेरा ना ये मेरा,
काहे करे अभिमान,
तेरा मेरा करते करते,
छूट जायेंगे प्राण,
जपले मैय्या का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अम्बे जगदंबे।
खेल कूद में बीत गया बचपन,
ढ़ल रही तेरी जवानी,
वक्त है अब भी जाग रे बंदे,
मत कर तूं मनमानी,
जप ले मैया का नाम रे बंदे,
मत कर तू अभिमान,
ले ले मैया का नाम,
जप ले मैया का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अम्बे जगदंबे।
करले अच्छे कर्म रे बंदे,
जो संग तेरे आए,
मोह माया मे काहे उलझे,
ये ना संग में जाए,
क्या जाने कब हो जाए,
इस जीवन की शाम,
ले ले मैया का नाम,
जप ले मैया का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अम्बे जगदम्बे।
माँ का नाम है सबसे प्यारा,
शाम सवेरे लेना,
माँ के नाम को जप के अपना,
जीवन सफल बनाना,
शर्मा के तो माँ ही बनाए,
सारे बिगड़े काम,
भक्तो के भी माँ ही बनाए,
सारे बिगड़े काम,
ले ले मैया का नाम,
जप ले मैया का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अम्बे जगदम्बे।
ना ये तेरा ना ये मेरा,
काहे करे अभिमान,
तेरा मेरा करते करते,
छूट जाएंगे प्राण,
ले ले मैया का नाम,
जप ले मैया का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अम्बे जगदम्बे।
काहे करे अभिमान,
तेरा मेरा करते करते,
छूट जायेंगे प्राण,
ले ले मैय्या का नाम,
ले ले मैय्या का नाम,
ना ये तेरा ना ये मेरा,
काहे करे अभिमान,
तेरा मेरा करते करते,
छूट जायेंगे प्राण,
जपले मैय्या का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अम्बे जगदंबे।
खेल कूद में बीत गया बचपन,
ढ़ल रही तेरी जवानी,
वक्त है अब भी जाग रे बंदे,
मत कर तूं मनमानी,
जप ले मैया का नाम रे बंदे,
मत कर तू अभिमान,
ले ले मैया का नाम,
जप ले मैया का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अम्बे जगदंबे।
करले अच्छे कर्म रे बंदे,
जो संग तेरे आए,
मोह माया मे काहे उलझे,
ये ना संग में जाए,
क्या जाने कब हो जाए,
इस जीवन की शाम,
ले ले मैया का नाम,
जप ले मैया का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अम्बे जगदम्बे।
माँ का नाम है सबसे प्यारा,
शाम सवेरे लेना,
माँ के नाम को जप के अपना,
जीवन सफल बनाना,
शर्मा के तो माँ ही बनाए,
सारे बिगड़े काम,
भक्तो के भी माँ ही बनाए,
सारे बिगड़े काम,
ले ले मैया का नाम,
जप ले मैया का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अम्बे जगदम्बे।
ना ये तेरा ना ये मेरा,
काहे करे अभिमान,
तेरा मेरा करते करते,
छूट जाएंगे प्राण,
ले ले मैया का नाम,
जप ले मैया का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अम्बे जगदम्बे।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||