लाखों तर गए लाखों ने तर जाना भजन लीरिक्स | Lakhon Tar Gaye Lakhon Ne Tar Jana Bhajan Lyrics |
लाखों तर गए लाखों ने तर जाना भजन लीरिक्स
| Lakhon Tar Gaye Lakhon Ne Tar Jana Bhajan Lyrics |
लाखों तर गए, लाखों ने तर जाना ll,
मईया जी तेरा*, नाम जपके ll
मन मंदिर में, तुझको बिठाना ll,
मईया जी तेरा*, नाम जपके,,,
लाखों तर गए, लाखों ने तर जाना ll,
मईया जी तेरा*, नाम जपके ll
लाखों तर गए माँ, तेरा नाम जपके, xll
भक्ति की दात, मुझे मिलती रहे*,
"माला तेरे नाम वाली, फिरती रहे" l
चरणों में मुझको, लगा के रखना*,
"ममता की गोद में, बिठा के रखना" ll
तेरे आसरे है ll, जीवन बिताना ll,
मईया जी तेरा*, नाम जपके,,,
लाखों तर गए,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
लाखों तर गए माँ, तेरा नाम जपके, xll
जिसके भी सर पे है, तेरा हाथ माँ*,
"सुख चैन उसके है, साथ साथ माँ" l
पापिओं के पाप, कर दो माफ़ माँ*,
"जिंदगी का चोला, हो जाए साफ़ माँ" ll
गुनाहगारों ने ll, गुनाह बख्शाना ll,
मईया जी तेरा*, नाम जपके,,,
लाखों तर गए,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
तेरा नाम जपके, तेरा नाम जपके llll
धूल है नसीबों वाली, तेरे द्वार की*,
"गर्दिशों की धुल को है, जो उतारती" l
करेगा जो जाप तेरा, सच्चे मन से*,
"दुःख उड़ जाएंगे, कपूर बनके" ll
फ़ानी खुशियों का ll, वरदान पाना ll,
मईया जी तेरा*, नाम जपके,,,
लाखों तर गए,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
लाखों तर गए माँ, तेरा नाम जपके, xll
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||