लगा दे मेरी माँ किनारे मेरा बेडा भजन लीरिक्स | Laga De Meri Maa Kinare Mera Beda Bhajan Lyrics |
लगा दे मेरी माँ किनारे मेरा बेडा भजन लीरिक्स
| Laga De Meri Maa Kinare Mera Beda Bhajan Lyrics |
लगा दे मेरी माँ, किनारे मेरा बेडा" xll -ll
लगा दे*, लगा दे, लगा दे किनारे,,,
("लगा दे मेरी माँ, किनारे मेरा बेडा" )
*तूने, लाखों को जैसे, है तारा ओ माँ ll,,,
("लगा दे मेरी माँ, किनारे मेरा बेडा" )
*ओ मेरा, तेरे सिवा न, सहारा ओ माँ,,,
("लगा दे मेरी माँ, किनारे मेरा बेडा" )
^
मुझको, संकट ने है घेरा, छाया, चारों और अँधेरा l
मेरी, मुश्किल में है जान, वैरी, हो गया कुल जहान ll
*तेरे, लाडले ने तुझको, पुकारा ओ माँ,,,
("लगा दे मेरी माँ, किनारे मेरा बेडा" )
तूने, लाखों को जैसे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
^
मेरा, दिल है बड़ा घबराया, करदे, करुणा की अब छाया l
मुझ पे, आंच ज़रा जो आई, होगी, तेरी भी रुसवाई ll
*ओ ताहने, देगा जहान, तुझे सारा ओ माँ,,,
("लगा दे मेरी माँ, किनारे मेरा बेडा" )
तूने, लाखों को जैसे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||