कौन कहता हैं भगवान आते नहीं भजन लीरिक्स | Kaun Kahta Hai Bhagwan Aate Nahi Bhajan Lyrics |
कौन कहता हैं भगवान आते नहीं भजन लीरिक्स
| Kaun Kahta Hai Bhagwan Aate Nahi Bhajan Lyrics |
त्रिशला नन्दनम, प्रभु परमेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम ।
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
चंदना की तरह हम बुलाते नहीं ॥
यशोदा वल्लभम् वीर जिनेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम ।
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
मैय्या त्रिशला के जैसे हम सुलाते नहीं ॥
त्रिजगदीश्वरम, मम हॄदयेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम ।
कौन कहता है भगवान सुनते नहीं,
गौतम स्वामी की तरह हम सुनाते नहीं ॥
ॐ ह्रीं श्री अर्हम, महावीरेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम,
कौन कहता है भगवान मिलते नहीं,
सच्चे दिल से उन्हें हम बुलाते नहीं ॥
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम ।
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
चंदना की तरह हम बुलाते नहीं ॥
यशोदा वल्लभम् वीर जिनेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम ।
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
मैय्या त्रिशला के जैसे हम सुलाते नहीं ॥
त्रिजगदीश्वरम, मम हॄदयेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम ।
कौन कहता है भगवान सुनते नहीं,
गौतम स्वामी की तरह हम सुनाते नहीं ॥
ॐ ह्रीं श्री अर्हम, महावीरेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम,
कौन कहता है भगवान मिलते नहीं,
सच्चे दिल से उन्हें हम बुलाते नहीं ॥
Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||