कश्मीर की वादी में शेरोवाली का द्वारा है भजन लिरिक्स | KASHMIR KI VAADI BHAJAN LYRICS |

कश्मीर की वादी में शेरोवाली का द्वारा है भजन लिरिक्स
 | KASHMIR KI VAADI BHAJAN LYRICS |

ना इसका है, ना उसका है,
ना मेरा है, ना तेरा है,
कश्मीर की प्यारी वादी में,
शेरोवाली का डेरा है।
कोहिनूर का जलवा है जन्नत का नज़ारा है,
कश्मीर की वादी में, शेरोवाली का द्वारा है,
कोहिनूर का जलवा है जन्नत का नज़ारा है।

हर ओर पहाड़ो ने डाला हुआ घेरा है,
हर जगह बहारों ने फूलों को बिखेरा है,
भगवान ने धरती पर इक स्वर्ग उतारा है,
कश्मीर की वादी में मेरी माँ का द्वारा है,
कश्मीर की वादी में, शेरोवाली का द्वारा है,
कोहिनूर का जलवा है जन्नत का नज़ारा है।

है केंदर तपसाया का ऋषियों की धरती है,
इस धरती की कुरदत भी आराधना करती है,
कोई पुण्य का सागर है मुकति का दवार है
कश्मीर की वादी में मेरी माँ का द्वारा है,
कश्मीर की वादी में, शेरोवाली का द्वारा है,
कोहिनूर का जलवा है जन्नत का नज़ारा है।

माँ के इस द्वारे की महिमा ही निराली है,
खाली न कभी जाए जाता जो सवाली है,
ममता के सरोवर की अनमोल वो धारा है,
कश्मीर की वादी में मेरी माँ का द्वारा है,
कश्मीर की वादी में, शेरोवाली का द्वारा है,
कोहिनूर का जलवा है जन्नत का नज़ारा है। 
 

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन,शेरावाली माता भजन लीरिक्स,Sherawali Mata Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.