करते हैं दादा तेरा हर पल शुक्रिया भजन लीरिक्स | Karte Hai Dada Tera Har Pal Shukariyan Bhajan Lyrics |

करते हैं दादा तेरा हर पल शुक्रिया भजन लीरिक्स
|  Karte Hai Dada Tera Har Pal Shukariyan Bhajan Lyrics |

करते हैं दादा, तेरा हर पल शुक्रिया,
खुशियां जो दी हैं, उसका भी शुक्रिया ।
हम तेरा दिया खाएं, तेरा ही गुण गाएं,
जीवन दिया जो, उसका भी शुक्रिया ॥
करते हैं दादा, तेरा हर पल शुक्रिया..

जब से हैं देखी, तेरी ये मुरत,
आंखों में बस गई हैं तेरी ये सूरत ।
तेरा दर्शन मुझे मिला, मुरझाया फूल खिला,
नजरें जो दी है, उसका भी शुक्रिया ॥
करते हैं दादा, तेरा हर पल शुक्रिया..

हर पल जुबां पे, नाम हो तेरा,
तेरा गुणगान करना, काम हो मेरा ।
तेरा सुमिरन सदा करू, तेरा ही ध्यान धरु,
वाणी जो दी हैं, उसका भी शुक्रिया ॥
करते हैं दादा, तेरा हर पल शुक्रिया..

तेरी कृपा से, लगन ये लगी हैं,
सोई हुई तकदीर जगी हैं ।
तेरी भक्ति मुझे मिली, जीवन को राह मिली,
भक्ति जो दी हैं, उसका भी शुक्रिया ॥
करते हैं दादा, तेरा हर पल शुक्रिया..

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.