करेंगे नौ दिन सेवा माँ भजन लीरिक्स | Karenge Nau Din Sewa Maa Bhajan Lyrics |

करेंगे नौ दिन सेवा माँ भजन लीरिक्स
 | Karenge Nau Din Sewa Maa Bhajan Lyrics |

करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में,
करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में,
जागेंगे माता रानी के संग जगरातो में,
प्यास बुझेगी मन की ममता की बरसातों में,
माँ की भक्ति माँ की पूजा नवरात्रो में काम नौ दिन नहीं दूजा,
माँ की भक्ति माँ की पूजा काम नौ दिन नहीं दूजा.....

हर सूरत फीकी लागे माँ की सूरत के आगे,
पल पल शीश झुकायेंगे माँ के मूरत के आगे,
माँ का रुतबा सबसे ऊँचा माँ का रुतबा सबसे ऊँचा,
माँ की भक्ति माँ की पूजा काम नौ दिन नहीं दूजा....
करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में,
करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में,
जागेंगे माता रानी के संग जगरातो में,
माँ की भक्ति माँ की पूजा काम नौ दिन नहीं दूजा…

गली गली में गुजंगे जब मईया के जैकारे,
बुरी बलाये टल जाएँगी मिटेंगे संकट सारे,
वही बोला जिससे पूछा काम नौ दिन नहीं दूजा,
ना जाने क्या दे जाए मईया सौगातो में,
करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में,
जागेंगे माता रानी के संग जगरातो में,
माँ की भक्ति माँ की पूजा काम नौ दिन नहीं दूजा…

माँ के रंग में रंग जायेंगे माँ के दीवाने जोगी,
अब के बरस फिर जगदम्बे की सबपे किरपा होगी,
सबको ये ही मंत्र सुझा काम नौ दिन नहीं दूजा,
अब के बरस का वादा लेंगे बातों बातों में
करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में,
जागेंगे माता रानी के संग जगरातो में,
माँ की भक्ति माँ की पूजा काम नौ दिन नहीं दूजा…

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.