Kar Do Kripa Bhole Shiv Shankar Shiv Hindi Bhajan Lyrics | कर दो कृपा भोले शिव शंकर शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Kar Do Kripa Bhole Shiv Shankar Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| कर दो कृपा भोले शिव शंकर शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
कर दो कृपा भोले शिव शंकर,
तेरे द्वार कावरिया आये है,
कर दो कृपा भोले शिव शंकर,
तेरे द्वार कावरिया आये है,
कावर में कलश गंगाजल लिये
कावर में कलश गंगाजल लिये,
तुझे धार चढाने आये है,
जय हर हर महादेव बम भोले,
कर दो कृपा भोले शिव शंकर,
तेरे द्वार कावरिया आये है,
कावर में कलश गंगाजल लिये
कावर में कलश गंगाजल लिये,
तुझे धार चढाने आये है,
जय हर हर महादेव बम भोले,
बम भोले बम भोले बम भोले,
बम भोले बम भोले बम भोले……….
देवी देवो ने शिव तुमको माना है,
नाथ त्रिलोकी तुमको ही जाना है,
हर कावरिया ने मन में ये ठाना है,
चल के पैदल तेरे द्वार आना है,
राह में मिल कावरिया संग बोले बम बम भोले हो,
सोया हमारा नसीबा था,
हम भाग्य जगाने आये है,
कावर में कलश गंगाजल लिये ,
कावर में कलश गंगाजल लिये,
तुझे धार चढाने आये है,
जय हर हर महादेव बम भोले,
कर दो कृपा भोले शिव शंकर,
तेरे द्वार कावरिया आये है,
कावर में कलश गंगाजल लिये ,
कावर में कलश गंगाजल लिये,
तुझे धार चढाने आये है,
जय हर हर महादेव बम भोले,
बम भोले बम भोले बम भोले,
बम भोले बम भोले बम भोले……….
तुम ही स्वामी हो कैलाश पर्वत के,
तुम पिता कार्तिक के और गणपत के,
राम ने तुमको रामेश्वर माना है,
तुमको देवो ने त्रिपुरारी जाना है,
भोलेनाथ हे शंकर हम तो तेरे कावरिया हो,
कांधे श्रद्धा और भक्ति का,
संसार उठाये लाये है,
कावर में कलश गंगाजल लिये ,
कावर में कलश गंगाजल लिये,
तुझे धार चढाने आये है,
जय हर हर महादेव बम भोले,
कर दो कृपा भोले शिव शंकर
तेरे द्वार कावरिया आये है,
कावर में कलश गंगाजल लिये ,
कावर में कलश गंगाजल लिये,
तुझे धार चढाने आये है,
जय हर हर महादेव बम भोले,
बम भोले बम भोले बम भोले,
बम भोले बम भोले बम भोले,
बम भोले बम भोले बम भोले,
बम भोले बम भोले बम भोले,
बम भोले बम भोले बम भोले,
बम भोले बम भोले बम भोले,
बम भोले बम भोले बम भोले,
बम भोले बम भोले बम भोले………