जोगन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आवेगी भजन लीरिक्स | Jogan Kar Rahi Rasta Saaf Aaj Mere Mayia Aavegi Bhajan Lyrics |
जोगन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आवेगी भजन लीरिक्स | Jogan Kar Rahi Rasta Saaf Aaj Mere Mayia Aavegi Bhajan Lyrics |
जोगन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आवेगी,
मैया आवेगी आज मेरे मैया आवेगी,
जोगन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आवेगी.....
जब मेरी मैया आवेगी मैं कहां बैठाऊगी,
चंदन की चौकी पर बैठाऊ चरण धूलाऊंगी,
जोगन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आवेगी.....
जब मैया को भूख लगेगी क्या मैं खिलाऊंगी,
हलवा पूड़ी और छोले संग मेवा खिलाऊंगी,
जोगन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आवेगी.....
जब मैया को प्यास लगेगी क्या मैं पिलाऊंगी,
मीठा शरबत लस्सी के संग पेप्सी पिलाऊंगी,
जोगन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आवेगी.....
जब मैया को गर्मी लगेगी कहां मैं बिठाऊगी,
अमवा की डाली पर झूला डलाऊं उस पर झूलाऊंगी,
जोगन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आवेगी.....
जब मैया को नींद लगेगी कहां मैं सुलाऊगी,
अपने हाथों से पंखा चालू चरण दबाऊँगी,
जोगन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आवेगी.....
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||