झूला झूले आम की डाल भवानी झूला झूले भजन लिरिक्स | JHULA JHULE AAM KI DAAL BHAJAN LYRICS |
झूला झूले आम की डाल भवानी झूला झूले भजन लिरिक्स
| JHULA JHULE AAM KI DAAL BHAJAN LYRICS |
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
चंदन के पलना में झूले,
रेशम डोरी डाल,
भवानी झूला झूले,
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
जड़े है माता के पलना में,
हीरा रतन विशाल,
भवानी झूला झूले,
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
शिव सनकादिक रहे झुलाएं,
और जसुदा को लाल,
भवानी झूला झूले,
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
चवँर ढूलावे हनुमत वीरा,
बजा बजा करताल,
भवानी झूला झूले,
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
राजेन्द्र माँ की करत आरती,
दे दे कर के ताल,
भवानी झूला झूले,
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले,
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
भवानी झूला झूले।
चंदन के पलना में झूले,
रेशम डोरी डाल,
भवानी झूला झूले,
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
जड़े है माता के पलना में,
हीरा रतन विशाल,
भवानी झूला झूले,
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
शिव सनकादिक रहे झुलाएं,
और जसुदा को लाल,
भवानी झूला झूले,
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
चवँर ढूलावे हनुमत वीरा,
बजा बजा करताल,
भवानी झूला झूले,
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
राजेन्द्र माँ की करत आरती,
दे दे कर के ताल,
भवानी झूला झूले,
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले,
झूला झूले आम की डाल,
भवानी झूला झूले।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||