झूम रहे दीवाने सारे भजन लीरिक्स | Jhoom Rahe Diwane Sare Bhajan Lyrics |
झूम रहे दीवाने सारे भजन लीरिक्स
| Jhoom Rahe Diwane Sare Bhajan Lyrics |
झूम रहे दीवाने सारे मैया तेरे नाम में ,
देखो रौनक लग गयी भारी महाकाली के धाम में....
भवन सजा है फूलों से भक्तों को मस्ती छाई है ,
तेरी एक झलक को मैया सबने आस लगाईं है ,
तेरी कृपा से बीत रही है ज़िन्दगी माँ आराम में ,
देखो रौनक लग गयी भारी महाकाली के धाम में.....
नाच नाच के ख़ुशी मनाते रंग के माँ तेरी भक्ति में ,
कोई भी ना समझ है पाए तेज है वो तेरी शक्ति में,
जबसे तेरा नाम लिया ना रुकावट पड़ती काम में ,
देखो रौनक लग गयी भारी महाकाली के धाम में.....
कुरुक्षेत्र में धाम निराला मैया तेरा कालका ,
तेरी कृपा से मौज उड़ाता हर एक तेरा बालक ,
गुरु माँ अंजलि झूम रही है मैया तेरे नाम में ,
देखो रौनक लग गयी भारी महाकाली के धाम में.....
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||