जंगल के राजा मईया को लेके आजा भजन लिरिक्स | JANGAL KE RAJA MA BHAKTO BHAJAN LYRICS |
जंगल के राजा मईया को लेके आजा भजन लिरिक्स
| JANGAL KE RAJA MA BHAKTO BHAJAN LYRICS |
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भगतो को ना तड़पा,
नैन हुए बेचैन सभी के,
इतना इनको ना तरसा,
मेरी मैया को लेके आ,
शेरावाली को लेके आ,
मेहरावाली को लेके आ,
ज्योतावाली को लेके आ,
लाटावाली को लेके आ,
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भक्तों को ना तड़पा।
सर पर ओढ़े लाल चुनरियां,
गल बैजंती माला,
सर पर ओढ़े लाल चुनरिया,
गल बैजंती माला,
चाँद सितारों की ज्योति का,
माँ के अंग उजाला,
चाँद सितारों की ज्योति का,
माँ के अंग उजाला,
जाके पवन से आ,
मेरी मैया को लेके आ,
शेरावाली को लेके आ,
ज्योतावाली को लेके आ,
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भक्तों को ना तड़पा।
सुन्दरता गुणगान करूँ क्या,
मधुबन भी शर्माए,
सुन्दरता गुणगान करू क्या,
मधुबन भी शर्माए,
जैसे हिमालय हिम चादर को,
पहन पहन के हर्षाये,
जैसे हिमालय हिम चादर को,
पहन पहन के हर्षाये,
ओ छवि अजब अलग छलका,
मेरी मैया को लेके आ,
शेरावाली को लेके आ,
ज्योतावाली को लेके आ,
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भक्तों को ना तड़पा।
माँ से कहना भक्तजनो ने,
बड़ी ही आस लगाई,
माँ से कहना भक्तजनो ने,
बड़ी ही आस लगाई,
दुनिया तो गैरो से भरी पर,
तू क्यों हुई परायी,
दुनिया तो गैरो से भरी पर,
तू क्यों हुई परायी,
ओ लाके मधुर मिलन करवा,
मेरी मैया को लेके आ,
शेरावाली को लेके आ,
ज्योतावाली को लेके आ,
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भक्तों को ना तड़पा।
तू तो माँ का सेवक ठहरा,
मान तेरी जाएगी,
तू तो माँ का सेवक ठहरा,
मान तेरी जाएगी,
वर्मा को थोड़ी मोहलत से,
माँ मिल जाएगी,
वर्मा को थोड़ी मोहलत से,
माँ मिल जाएगी,
मैं भी लूंगा चरण दबा,
मेरी मैया को लेके आ,
शेरावाली को लेके आ,
ज्योतावाली को लेके आ,
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भक्तों को ना तड़पा।
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भगतो को ना तड़पा,
नैन हुए बेचैन सभी के,
इतना इनको ना तरसा,
मेरी मैया को लेके आ,
शेरावाली को लेके आ,
मेहरावाली को लेके आ,
ज्योतावाली को लेके आ,
लाटावाली को लेके आ,
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भक्तों को ना तड़पा।
माँ भगतो को ना तड़पा,
नैन हुए बेचैन सभी के,
इतना इनको ना तरसा,
मेरी मैया को लेके आ,
शेरावाली को लेके आ,
मेहरावाली को लेके आ,
ज्योतावाली को लेके आ,
लाटावाली को लेके आ,
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भक्तों को ना तड़पा।
सर पर ओढ़े लाल चुनरियां,
गल बैजंती माला,
सर पर ओढ़े लाल चुनरिया,
गल बैजंती माला,
चाँद सितारों की ज्योति का,
माँ के अंग उजाला,
चाँद सितारों की ज्योति का,
माँ के अंग उजाला,
जाके पवन से आ,
मेरी मैया को लेके आ,
शेरावाली को लेके आ,
ज्योतावाली को लेके आ,
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भक्तों को ना तड़पा।
सुन्दरता गुणगान करूँ क्या,
मधुबन भी शर्माए,
सुन्दरता गुणगान करू क्या,
मधुबन भी शर्माए,
जैसे हिमालय हिम चादर को,
पहन पहन के हर्षाये,
जैसे हिमालय हिम चादर को,
पहन पहन के हर्षाये,
ओ छवि अजब अलग छलका,
मेरी मैया को लेके आ,
शेरावाली को लेके आ,
ज्योतावाली को लेके आ,
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भक्तों को ना तड़पा।
माँ से कहना भक्तजनो ने,
बड़ी ही आस लगाई,
माँ से कहना भक्तजनो ने,
बड़ी ही आस लगाई,
दुनिया तो गैरो से भरी पर,
तू क्यों हुई परायी,
दुनिया तो गैरो से भरी पर,
तू क्यों हुई परायी,
ओ लाके मधुर मिलन करवा,
मेरी मैया को लेके आ,
शेरावाली को लेके आ,
ज्योतावाली को लेके आ,
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भक्तों को ना तड़पा।
तू तो माँ का सेवक ठहरा,
मान तेरी जाएगी,
तू तो माँ का सेवक ठहरा,
मान तेरी जाएगी,
वर्मा को थोड़ी मोहलत से,
माँ मिल जाएगी,
वर्मा को थोड़ी मोहलत से,
माँ मिल जाएगी,
मैं भी लूंगा चरण दबा,
मेरी मैया को लेके आ,
शेरावाली को लेके आ,
ज्योतावाली को लेके आ,
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भक्तों को ना तड़पा।
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भगतो को ना तड़पा,
नैन हुए बेचैन सभी के,
इतना इनको ना तरसा,
मेरी मैया को लेके आ,
शेरावाली को लेके आ,
मेहरावाली को लेके आ,
ज्योतावाली को लेके आ,
लाटावाली को लेके आ,
ओ जंगल के राजा आजा,
माँ भक्तों को ना तड़पा।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन,शेरावाली माता भजन लीरिक्स,Sherawali Mata Bhajan Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||