जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया भजन लिरिक्स | JAMMU KA TIKAT BHAJAN LYRICS |

जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया भजन लिरिक्स
 | JAMMU KA TIKAT BHAJAN LYRICS |

जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया,
बैठ रेल में आऊँ रे,
मेरी शेरोवाली मैया।

बाण गंगा का ठंडा-ठंडा पानी,
जल्दी से बुलालो मेरी वैष्णो रानी,
मैं आकर डूबकी लगाऊ रे,
मेरी शेरोवाली मैया,
बैठ रेल में आऊँ रे,
मेरी शेरोवाली मैया,
जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया।

सुहा सुहा चोला मैया अंग विराजे
गोटेदार चुनरी सर पे साजे,
केसर तिलक लगाऊँ रै,
मेरी शेरोवाली मैया,
बैठ रेल में आऊँ रे,
मेरी शेरोवाली मैया,
जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया।

अंधन को आंख देत कोढ़िन को काया,
बाँझन को पुत्र देत निर्धन को माया,
मैं भी अर्जी लगाऊँ रै,
मेरी शेरोवाली मैया,
बैठ रेल में आऊँ रे,
मेरी शेरोवाली मैया,
जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया।

ध्वजा नारियल भेंट चढाऊ,
हवले चने का मईया भोग लगाऊ,
तेरा रज रज दर्शन पाऊँ रै,
मेरी शेरोवाली मैया,
बैठ रेल में आऊँ रे,
मेरी शेरोवाली मैया,
जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया।

जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया,
बैठ रेल में आऊँ रे,
मेरी शेरोवाली मैया।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन,शेरावाली माता भजन लीरिक्स,Sherawali Mata Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.