जयकारा बोलो शेरावाली का भजन लीरिक्स | Jaikara Bolo Sherawali Ka Bhajan Lyrics |
जयकारा बोलो शेरावाली का भजन लीरिक्स
| Jaikara Bolo Sherawali Ka Bhajan Lyrics |
हो... जयकारा बोलो शेरावाली का,
शेरावाली का मेरी पहाड़ा वाली का,
हो... जयकारा बोलो शेरावाली का.....
टीका तो मैं लेकर आई मां को जाए पहना दूंगी
जो मेरी मैया मेहर करेगी बिंदिया भी लगा दूंगी,
हो... जयकारा बोलो शेरावाली का.....
हरवा तों मैं लेकर आई मां को जाए पहना दूंगी,
जो मेरी मैया मेहर करेगी माला भी मंगवा दूंगी
हो... जयकारा बोलो शेरावाली का.....
कंगना तो मैं लेकर आई मां को जाए पहना दूंगी,
जो मेरी मैया मेहर करेगी मेहंदी भी लगा दूंगी,
हो... जयकारा बोलो शेरावाली का.....
पायल तो मैं लेकर आई मां को जाए पहना दूंगी,
जो मेरी मैया मेहर करेगी महावर भी लगा दूंगी,
हो... जयकारा बोलो शेरावाली का.....
लहंगा तो मैं लेकर आई मां को जाए पहना दूंगी,
जो मेरी मैया मेहर करेगी चुनरी भी उड़ा दूंगी,
हो... जयकारा बोलो शेरावाली का.....
हलवा तो मैं ले कर आई मां को जाए खिला दूंगी,
जो मेरी मैया मेहर करेगी छोले भी मंगवा दूंगी,
हो... जयकारा बोलो शेरावाली का.....
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||