हम लाल हैं तुम्हारे हम बाल हैं तुम्हारे भाजन लिरिक्स | HUM LAAL HAIN TUMHARE BHAJAN LYRICS |

हम लाल हैं तुम्हारे हम बाल हैं तुम्हारे भाजन लिरिक्स
 | HUM LAAL HAIN TUMHARE BHAJAN LYRICS |

हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो।
हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो।

हम आप है मैया,
करो ममता की छैया,
हमपे कृपा करो,
हमपे कृपा करो,
माँ तुम्हे हमने याद किया है
माँ तुम्हे हमने याद किया है
हम लाल हैं तुम्हारे,
हम बाल हैं तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो।

माँ तुम्हे हमने याद किया है,
माँ तुम्हे हमने याद किया है,
हम लाल हैं तुम्हारे,
हम बाल हैं तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो।

भूले से ही मैया,
घर मेरे भी आना,
रज चरणों की अपने,
घर मेरे गिराना,
कर देना माँ पावन,
मेरे घर की धरती,
दुखियो की तू सदा,
जगदम्बे दुःख हरती,
हमे चरणी लगाना,
मेरे भाग्य जगाना,
मेरे भाग्य जगाना,
विनती सुना करो,
विनती सुना करो,
हम लाल हैं तुम्हारे,
हम बाल हैं तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो।

तू कण कण है व्यापी
क्यों सुनती ना दाती
मुझ निर्धन की आशा
तू क्यों ना बँधाती,
हम दीन है तू मैया,
ओ दीन दयाला,
अपनी दया से कर दे,
जीवन में उजाला,
सारी दुनिया है तारी,
मेरी आयी ना बारी,
दुखड़े हरा करो,
दुखड़े हरा करो,
हम लाल हैं तुम्हारे,
हम बाल हैं तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.