हम कालका माँ के दीवाने हैभजन लीरिक्स | Hum Kaalka Maa Ke Diwane Hai Bhajan Lyrics |
हम कालका माँ के दीवाने हैभजन लीरिक्स
| Hum Kaalka Maa Ke Diwane Hai Bhajan Lyrics |
शरण गत रखे रक्षा करे भक्त रहे निशक,
मैं आया तेरी शरण में माँ तू लीजिये अंक। )
बोल सांचे दरबार की जय..
इन नैनो में बसी है मैया तस्वीर तुम्हारी,
तेरे प्यार ने बदलदी है तक़दीर हमारी,
मन में श्रद्धा भाव लिए हम आये तुझे रिझाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है.....
जिंदगी की ख़ुशीया ये तूने ही तो दी है,
तेरी ही दया से मिली है हमे जिंदगी है,
हमे मिली जिंदगी है हमे जिंदगी है,
तुझे शीश झुकाने तेरा शुक्र मनाने,
तुझे शीश झुकाने तेरा शुक्र मनाने,
लेकर चोला लाल भेट हम आये तुझे चढ़ाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है......
मुश्किलों में तूने सदा दिया माँ सहारा है,
तेरे ही भरोसे होता अपना गुज़ारा है,
भरली है झोली आपा चुन चुन कलियाँ,
प्यार के धागे में पिरोके आये तुझे पहनाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है......
जो ना थी औकात वो भी डाल दिया झोली में,
रंगा ऐसा प्रेम में रंगे जो कोई होली में,
तूने बिगड़ी बनाई, सोई किस्मत जगाई,
तेरी दया के दास माँ आये तुझे सुनाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है......
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन कालिका माता भजन, Kalika Mata Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||