Hoke Dayaal Bhole Baba Dukh Har Lo Shiv Hindi Bhajan Lyrics | होके दयाल भोले बाबा दुःख हर लो शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Hoke Dayaal Bhole Baba Dukh Har Lo Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| होके दयाल भोले बाबा दुःख हर लो शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
होके दयाल भोले बाबा दुःख हर लो,
हमको भी सुख का कोई वर दो,
होके दयाल भोले बाबा दुःख हर लो,
हमको भी सुख का कोई वर दो……….
है गंगा तेरे शीश पर सुधा की निराली,
फिर क्यों प्यासे अब तक ये सवाली,
दयावान दाता हमे मोडियो ना खाली,
देर ना करो झोलिया हमारी भर दो,
होके दयाल भोले बाबा दुःख हर लो,
ओ नहीं कोई दानी तेरे जैसा संसार में,
दुःख, सुख, ख़ुशी, गम तेरे अधिकार में,
कमी किसी चीज़ की ना तेरे भंडार में,
देर ना करो झोलिया हमारी भर दो,
होके दयाल भोले बाबा दुःख हर लो……….
गौरीशंकर परम पिता तुम करुणा सिंधु भी तुम्ही हो,
बम भोले बम भोले बम भोले,
तुम सयाही हर दुखी के दीनबंधु भी तुम्ही हो,
गौरीशंकर परम पिता तुम करुणा सिंधु भी तुम्ही हो,
तुम सयाही हर दुखी के दीनबंधु भी तुम्ही हो,
देर ना करो झोलिया हमारी भर दो,
होके दयाल भोले बाबा दुःख हर लो,
ओ शरण तुम्हारी आये कैलाश वासी,
कर भी दो भक्तो की दूर ये उदासी,
होके दयाल भोले बाबा दुःख हर लो,
हमको भी सुख का कोई वर दो……….
सबसे ही प्यारा तेरा ये धाम,
गिरतो को जो की लेता है थाम,
तुम हो सभी के दुःख टालते सारे जहाँ को तुम पालते,
ओ नहीं कोई दानी तेरे जैसा संसार में,
दुःख, सुख, ख़ुशी, गम तेरे अधिकार में,
कमी किसी चीज़ की ना तेरे भंडार में,
देर ना करो झोलिया हमारी भर दो,
होके दयाल भोले बाबा दुःख हर लो,
होके दयाल भोले बाबा दुःख हर लो,
हमको भी सुख का कोई वर दो,
होके दयाल भोले बाबा दुःख हर लो,
हमको भी सुख का कोई वर दो,
होके दयाल भोले बाबा दुःख हर लो,
हमको भी सुख का कोई वर दो……..