हे शेरावाली नजर एक कर दो भजन लिरिक्स | HEY SHERAWALI NAJAR KAR DO BHAJAN LYRICS |
हे शेरावाली नजर एक कर दो भजन लिरिक्स
| HEY SHERAWALI NAJAR KAR DO BHAJAN LYRICS |
हे शेरावाली नजर एक कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो,
अपने ही रंग में मेरा चोला रंग दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।
तेरे सिवा ना मुझे कुछ भी भाए,
देखूं जिधर भी नज़र तू ही आए,
मुझको दीवाना कर इस कदर दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।
रूठे भले माँ ये सारा जमाना,
हे जग की मालिक ना तुम रूठ जाना,
सिर पे तू मेरे माँ हाथ धर दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।
दे दो मुझे भीख में अपनी भक्ति,
चढ़ के ना उतरे माँ दो ऐसी मस्ती,
फैलाए कब से खड़ा झोली भर दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।
सोए जगा दो हे माँ भाग्य मेरे,
गाता रहूँ बस भजन मैया तेरे,
राजू को मैया बस इतना वर दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो,
अपने ही रंग में मेरा चोला रंग दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।
तेरे सिवा ना मुझे कुछ भी भाए,
देखूं जिधर भी नज़र तू ही आए,
मुझको दीवाना कर इस कदर दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।
रूठे भले माँ ये सारा जमाना,
हे जग की मालिक ना तुम रूठ जाना,
सिर पे तू मेरे माँ हाथ धर दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।
दे दो मुझे भीख में अपनी भक्ति,
चढ़ के ना उतरे माँ दो ऐसी मस्ती,
फैलाए कब से खड़ा झोली भर दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।
सोए जगा दो हे माँ भाग्य मेरे,
गाता रहूँ बस भजन मैया तेरे,
राजू को मैया बस इतना वर दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन,शेरावाली माता भजन लीरिक्स,Sherawali Mata Bhajan Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||