Hey Bhole Shiv Shambhu Shiv Hindi Bhajan Lyrics | हे भोले शिव शम्भु शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
हे भोले शिव शम्भु नाथों के नाथ
हे भोले शिव शम्भु नाथों के नाथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
हे भोले शिव शम्भु नाथों के नाथ
हे भोले शिव शम्भु नाथों के नाथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
अपने किसी धड़ के कांधे पे धर देना
मन की मेरी इच्छा भी पूरी कर देना
अपने किसी धड़ के कांधे पे धर देना
मन की मेरी इच्छा भी पूरी कर देना
डमरू की धुन मेरे जीवन के साथ
डमरू की धुन मेरे जीवन के साथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
काम क्रोध मोह के नाग डस रहे हैं बाबा
मकड़ी सी जाल में फस रही हूँ बाबा
काम क्रोध मोह के नाग डस रहे हैं बाबा
मकड़ी सी जाल में फस रही हूँ बाबा
तू ही मेरी काशी काशी में विश्वनाथ
तू ही मेरी काशी काशी में विश्वनाथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
कांवर बोले तेरी खातिर मैंने तन छिलवाया
दुनिया भर के कष्ट उठाकर रूप मैंने पाया
कांवर बोले तेरी खातिर मैंने तन छिलवाया
दुनिया भर के कष्ट उठाकर रूप मैंने पाया
जन्मों से खोज रही थी मैं तेरा साथ
जन्मों से खोज रही थी मैं तेरा साथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
हे भोले शिव शम्भु नाथों के नाथ
हे भोले शिव शम्भु नाथों के नाथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ
मैं कांवर तुम्हारी मुझे रखो साथ साथ