हे पार्श्व तुम्हारे द्वारे पर एक दरश भिखारी आया भजन लिरिक्स HE PARSHV TUMHARE DWARE PAR EK DARASH BHIKHARI AAYA BHAJAN LYRICS |

हे पार्श्व तुम्हारे द्वारे पर एक दरश भिखारी आया  भजन लिरिक्स HE PARSHV TUMHARE
 DWARE PAR EK DARASH BHIKHARI AAYA  BHAJAN LYRICS |

हे पार्श्व तुम्हारे द्वारे पर, 
एक दरश भिखारी आया है,
प्रभु दर्शन भिक्षा पाने को, 
दो नयन कटोरे लाया है,

नहीं दुनियाँ में कोई मेरा है, 
आफ़त ने मुझको घेरा है,
प्रभुः एक सहारा तेरा है, 
जब ने मुझको ठुकराया है,

धन दौलत की कुछ चाह नहीं, 
घर बार छुटे परवाह नहीं,
मेरी इच्छा है तेरे दर्शन की, 
दुनियाँ से चित्त घबराया है,

मेरी बीच भँवर में नैया है,
 बस तू ही एक खिवैया है,
लाखोँ को ज्ञान दिया तुमनें,
भव सिन्धु से पार उतार है,

आपस में प्रीत व् प्रेम नहीं, 
तुम बिन अब मुझको चैन नहीं,
अब तो तुम आकर दर्शन दो, 
त्रिलोकीनाथ कहलाया है,
हे पार्श्व तुम्हारे द्वारे पर, 
एक दरश भिखारी आया है,
प्रभु दर्शन भिक्षा पाने को, 
दो नयन कटोरे लाया है,

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.