हरि नारायण तू बोल भजन लिरिक्स| Hari Narayan Tu Bol Bhajan Lyrics

हरि नारायण तू बोल भजन लिरिक्स|
Hari Narayan Tu Bol Bhajan Lyrics

मन हरि हरि बोल ,
हरि नारायण तू बोल,
मन हरि हरि बोल,
हरि नारायण तू बोल॥

छोड़ के सारे जग के बंधन,
नाम हरि का जप ले,
नाम हरि का जप ले,
हरि नाम की मिश्री अपने,
कानों में तू घोल,
मन हरि हरि बोल,
हरि नारायण तू बोल॥

साथ नहीं जाएगी तेरे,
माया और ये काया,
माया और ये काया,
माया और काया के पीछे,
ऐसे तू मत डोल,
मन हरि हरि बोल,
हरि नारायण तू बोल॥

केवल नाम यहीं सच्चा है,
झूठी दुनिया सारी,
झूठी दुनिया सारी,
झूठी दुनिया सारी है ये,
अब तो आखें खोल,
मन हरि हरि बोल,
हरि नारायण तू बोल॥

अंत समय तक तेरे केवल,
काम यहीं आएगा,
काम यही आएगा
भव से पार उतर जाएगा,
नाम बड़ा अनमोल,
मन हरि हरि बोल,
हरि नारायण तू बोल॥


Vishnu Bhagvan Ke Bhajan, Vishnu Bhajan,Hari Bhajan,Lord Vishnu,Lakshminarayan Bhajan,भगवान विष्णु,विष्णु भजन,हरी भजन,लक्ष्मीनारायण के भजन,Ekadashi Special Bhajan, एकादशी स्पेशल भजन  




Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.