हर सुख वही वो पाता जो वैष्णो धाम जाता भजन लिरिक्स | HAR SUKH WAHI PAATA BHAJAN LYRICS |
हर सुख वही वो पाता जो वैष्णो धाम जाता भजन लिरिक्स
| HAR SUKH WAHI PAATA BHAJAN LYRICS |
हर सुख वही वो पाता जो वैष्णो धाम जाता,
वो है क़िस्मत वाला, जो बुलावा माँ का पाता,
दौड़ा दौड़ा आता तेरे दर पे भक्त आता,
वो है किस्मत वाला, जो बुलावा माँ का पाता,
दौड़ा दौड़ा आता तेरे दर पे भक्त आता।
जिसने माँ को याद किया है,
सर को झुका आशीष लिया है,
देवी कृपा से संकट डोला,
जादू माँ का सर चढ़ बोला,
भक्ति की जो भी ज्योत जागए,
मैया दया उस पे बरसाये,
देवी माँ का बच्चों से है अटूट नाता,
दौड़ा दौड़ा आता तेरे दर पे भक्त आता,
वो है किस्मत वाला, जो बुलावा माँ का पाता,
दौड़ा दौड़ा आता तेरे दर पे भक्त आता।
कितने सुन्दर माँ के नजारे,
गूँज रहे माँ के जयकारे,
कटरा आके लोग पुकारे,
लो माँ आ गए हम तेरे द्वारे,
घर से चला था मैं तो अकेला,
राह में देखा तेरे भक्तों का मेला,
आगे तेरे जग सारा शीश है झुकाता,
सच्ची जिसकी श्रद्धा दया तेरे पाता,
वो है किस्मत वाला, जो बुलावा माँ का पाता,
दौड़ा दौड़ा आता तेरे दर पे भक्त आता।
हर सुख वही वो पाता जो वैष्णो धाम जाता,
वो है किस्मत वाला, जो बुलावा माँ का पाता,
दौड़ा दौड़ा आता तेरे दर पे भक्त आता।
वो है क़िस्मत वाला, जो बुलावा माँ का पाता,
दौड़ा दौड़ा आता तेरे दर पे भक्त आता,
वो है किस्मत वाला, जो बुलावा माँ का पाता,
दौड़ा दौड़ा आता तेरे दर पे भक्त आता।
जिसने माँ को याद किया है,
सर को झुका आशीष लिया है,
देवी कृपा से संकट डोला,
जादू माँ का सर चढ़ बोला,
भक्ति की जो भी ज्योत जागए,
मैया दया उस पे बरसाये,
देवी माँ का बच्चों से है अटूट नाता,
दौड़ा दौड़ा आता तेरे दर पे भक्त आता,
वो है किस्मत वाला, जो बुलावा माँ का पाता,
दौड़ा दौड़ा आता तेरे दर पे भक्त आता।
कितने सुन्दर माँ के नजारे,
गूँज रहे माँ के जयकारे,
कटरा आके लोग पुकारे,
लो माँ आ गए हम तेरे द्वारे,
घर से चला था मैं तो अकेला,
राह में देखा तेरे भक्तों का मेला,
आगे तेरे जग सारा शीश है झुकाता,
सच्ची जिसकी श्रद्धा दया तेरे पाता,
वो है किस्मत वाला, जो बुलावा माँ का पाता,
दौड़ा दौड़ा आता तेरे दर पे भक्त आता।
हर सुख वही वो पाता जो वैष्णो धाम जाता,
वो है किस्मत वाला, जो बुलावा माँ का पाता,
दौड़ा दौड़ा आता तेरे दर पे भक्त आता।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||