हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा भजन लीरिक्स | Haare Ke Sahare Aaja Tera Daas Pukare Aaja Bhajan Lyrics

हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा भजन लीरिक्स
 |  Haare Ke Sahare Aaja Tera Daas Pukare Aaja Bhajan Lyrics |

हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा, आओ ना आओ ना..

कोई सुनता नहीं, मैं सुनाऊं किसे, ये बता,
दर्द दिल का भला मैं दिखाऊं किसे, ये बता ।
तेरे होते मेरी हार, कैसे होगी सरकार,
भैरुनाथ, एक बार तु धीर बंधाजा ॥
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा...

लाख चाहूँ मगर, बात बनती नहीं, क्या करूं,
नाव भटके मेरी, पार लगती नहीं, क्या करूं ।
कैसे नैय्या होगी पार, टूट गई पतवार,
भैरुनाथ, अब हाथ तू आके लगाजा ॥
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा...

हैं भरोसा तेरा, अब सहारा तेरा भैरूजी,
तेरे चरणों में है, अब गुजारा मेरा भैरूजी ।
सबकी यही हैं पुकार, आके भक्तों को संभाल,
भैरुनाथ, आके मूल छवि दिखलाजा ॥
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा...

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.