Goura Ke Sang Bhole Baba Lagte Hain Pyare Shiv Hindi Bhajan Lyrics | गौरा के संग भोले बाबा लगते हैं प्यारे शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Goura Ke Sang Bhole Baba Lagte Hain Pyare Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| गौरा के संग भोले बाबा लगते हैं प्यारे शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
गोरा के संग ओ भोले बाबा,
बैठे है पर्वत पे लगते है प्यारे,
कैसी अलोकिक है उनकी जोड़ी,
उनका बने जो भी उनको निहारे,
गंगा माँ बेहती है उनकी जटा से,
चंदा को अपने मस्तक पे धारे,
कोई न जाने कया है उनकी माया,
जग में रहे पर वो जग में है न्यारे………
बैठे है पर्वत पे लगते है प्यारे,
कैसी अलोकिक है उनकी जोड़ी,
उनका बने जो भी उनको निहारे,
गंगा माँ बेहती है उनकी जटा से,
चंदा को अपने मस्तक पे धारे,
कोई न जाने कया है उनकी माया,
जग में रहे पर वो जग में है न्यारे………
भगतो की नैया जो धोले भवर में,
भोले जी नैया भव से निकाले,
विष को पीते है दुनिया की खातिर,
गदन में लिपटे है विषधर भी काले,
शिव नाम सुंदर है शिव नाम सत्य,
शिव नाम से ही जगत में उजाले,
बन्दे भटक ता है क्यों तू भ्रम में,
शिव नाम का तू भी गुण गा ले……….
डमरू की डम डम पायल की,
छम छम पवर्त के उपर लगी देखो भजने,
ठंडी पवन की बेहती है सर सर,
गिर गिर के देखो बादल गरज ते ,
शेरो पे बेठी है मैया भवानी,
खुद भोले बाबा नंदी पे सजते,
बैठे है मस्ती में वो भांग पी के,
वो खेल दुनिया में क्या क्या रचते………
जो उनको ध्याये वो खुशियाँ मनाते,
भगतो को मन चाहा वरदान देते,
मन में रहेगी कोई भी ना चिंता,
भगतो को सारा अज्ञान देते,
चरणों में होजा तू उनके समर्पित,
कर दूर वो सारा अभिमान देते ,
रशमी के संग देखो चाहे विसरियां,
कर उनका ही गुणगान लेते……….
Shiv Bhajan, Bholenath Ke Bhajan,Mahashivratri Special Bhajan, Shiv Shambhu Bhajan,Mahadev Ke Bhajan, Shankar Bhagvan Ke Bhajan,Lord Shiv,शिव भजन,भोलेनाथ के भजन,महाशिवरात्रि स्पेशल भजन,भगवान शिव, शंकर भगवान के भजन,शिव शम्भू के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||