Gaura Rani Himachal Ke Dwar Milna Shiv Hindi Bhajan Lyrics | गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Gaura Rani Himachal Ke Dwar Milna Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना,
पार मिलना गौरा, पार मिलना,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना…………
चंदा का आएंगे मुकुट पहन के,
चंदा का आएंगे मुकुट पहन के,
टीके का तुम भी श्रृंगार रखना,
टीके का तुम भी श्रृंगार रखना,
गौरा रानी,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना…………
गले में पहनेंगे सर्पों की माला,
गले में पहनेंगे सर्पों की माला,
नौ लक्खा गले का हार रखना,
नौ लक्खा गले का हार रखना,
गौरा रानी,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना………..
शिव तो आएंगे मृग छाला पहनके,
शिव तो आएंगे मृग छाला पहनके,
साड़ी का रंग तुम भी लाल रखना,
साड़ी का रंग तुम भी लाल रखना,
गौरा रानी,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना,
भूत प्रेतों की लेके बारात आएं,
भूत प्रेतों की लेके बारात आएं,
सखिओं के संग तुम तैयार मिलना,
सखिओं के संग तुम तैयार मिलना,
गौरा रानी,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना,
नंदी की आएंगे करके सवारी,
नंदी की आएंगे करके सवारी,
डोली तो अपनी तैयार रखना,
डोली तो अपनी तैयार रखना,
गौरा रानी,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना,
हे पार मिलना गौरा, पार मिलना,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना,
पार मिलना गौरा, पार मिलना,
गौरा रानी हिमांचल के द्वार मिलना……