फुल कृपा है मैया की भजन लिरिक्स | FULL KRIPA HAI MAIYA KI BHAJAN LYRICS |
फुल कृपा है मैया की भजन लिरिक्स
| FULL KRIPA HAI MAIYA KI BHAJAN LYRICS |
फुल कृपा है, फुल कृपा है,
इस दुनिया से क्या माँगू मैं,
मुझ पे दया है मैया की,
फुल कृपा है मैया की।
इस दुनियां से क्या माँगू मैं,
मुझ पे दया है मैया की,
फुल कृपा है मैया की।
घर बार भी कारोबार भी,
है परिवार में प्यार दुलार भी है,
घर बार भी कारोबार भी,
है परिवार में प्यार दुलार भी है,
शाहों की तरह मैं रहता हूँ,
नौकर चाकर है कार भी है,
आशीर्वाद पिता का भी है,
ममता भी है मैया की,
फुल कृपा है मैया की।
वरदान शारदे माँ ने दिया,
काली ने नाश दुष्टों का किया,
छम छम करती आई लक्ष्मी,
सब दिया मुझे जो मांग लिया,
बोली मौज किये जा,
मैं हूँ माझी तेरी नैया की,
फुल कृपा है मैया की।
थामा माँ का दामन जब से,
दिल बदल गए मेरे तब से,
सब मुझसे यही कहते हैं,
मैं यही कहता हूँ सब से,
पास मेरे जो जो कुछ भी है वो,
सब करुना है मैया की,
फुल कृपा है मैया की।
फुल कृपा है, फुल कृपा है,
इस दुनिया से क्या माँगू मैं,
मुझ पे दया है मैया की,
फुल कृपा है मैया की।
इस दुनियां से क्या माँगू मैं,
मुझ पे दया है मैया की,
फुल कृपा है मैया की।
इस दुनिया से क्या माँगू मैं,
मुझ पे दया है मैया की,
फुल कृपा है मैया की।
इस दुनियां से क्या माँगू मैं,
मुझ पे दया है मैया की,
फुल कृपा है मैया की।
घर बार भी कारोबार भी,
है परिवार में प्यार दुलार भी है,
घर बार भी कारोबार भी,
है परिवार में प्यार दुलार भी है,
शाहों की तरह मैं रहता हूँ,
नौकर चाकर है कार भी है,
आशीर्वाद पिता का भी है,
ममता भी है मैया की,
फुल कृपा है मैया की।
वरदान शारदे माँ ने दिया,
काली ने नाश दुष्टों का किया,
छम छम करती आई लक्ष्मी,
सब दिया मुझे जो मांग लिया,
बोली मौज किये जा,
मैं हूँ माझी तेरी नैया की,
फुल कृपा है मैया की।
थामा माँ का दामन जब से,
दिल बदल गए मेरे तब से,
सब मुझसे यही कहते हैं,
मैं यही कहता हूँ सब से,
पास मेरे जो जो कुछ भी है वो,
सब करुना है मैया की,
फुल कृपा है मैया की।
फुल कृपा है, फुल कृपा है,
इस दुनिया से क्या माँगू मैं,
मुझ पे दया है मैया की,
फुल कृपा है मैया की।
इस दुनियां से क्या माँगू मैं,
मुझ पे दया है मैया की,
फुल कृपा है मैया की।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||