दुर्गा उतरें पहले पार भजन लीरिक्स | durga utre pehle paar

दुर्गा उतरें पहले पार भजन लीरिक्स
 | durga utre pehle paar |

( मात मेरी जगदम्बिका जग की पालनहार,
आज विराजी आनखे माँ नैया पे असवार। )

नैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार,
नैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार,
नैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार,
नैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार,
उतरें पहले पार उतरें पहले पार,
नैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार,
नैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार॥

काहे की तोरी नैया बनी भईया काहे की पतवार,
काहे की पतवार,
काहे की तोरी नैया बनी भईया काहे की पतवार,
काहे की पतवार,
कोजो बैठे नैया हमारी को नाहे खेवन हार,
कैनैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार,
नैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार॥

चन्दन की मोरी नैया बनी माया अमुआ डार पतवार,
रे भईया अमुआ डार पतवार,
चन्दन की मोरी नैया बनी माया अमुआ डार पतवार,
रे भईया अमुआ डार पतवार,
दुर्गा बैठे नैया हमारी के लंगूर खेवन हार,
कैनैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार,
नैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार॥

को ना करे मेरी माँ की आरती को ना करे श्रृंगार,
को ना करे श्रृंगाररे भईयाको ना करे श्रृंगार,
को ना करे मेरी माँ की आरती को ना करे श्रृंगार,
रे भईयाको ना करे श्रृंगार,
लंगूरे करे मोरी माँ की आरती भैरव करे श्रृंगार,
कैनैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार,
नैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार॥

संजू की नैया बीच भवर में थामो मेरी पतवार,
कोरस :- थामो मेरी पतवारओ मैयाथामो मेरी पतवार,
संजू की नैया बीच भवर में थामो मेरी पतवार,
थामो मेरी पतवारओ मैयाथामो मेरी पतवार,
भव भव की तू पार लगाईया जग की तारण हार,
कैनैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार,
नैया डार दे रे भरुआ दुर्गा उतरें पहले पार॥

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन दुर्गा माता के भजन भजन लीरिक्स,Durga Mata K Bhajan Lyrics    

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.