दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे भजन लीरिक्स | De Do Ab Darshan Tihare, Aaye Hai Charno Me Tumhare Bhajan Lyrics |
दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे भजन लीरिक्स
| De Do Ab Darshan Tihare, Aaye Hai Charno Me Tumhare Bhajan Lyrics |
दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे,
दास ये तेरे, दर पे आए, चरणों में तेरे अर्ज करे हैं,
दुखड़े मिटा दो तुम हमारे ।
दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे,
बीच भंवर में डूब रहे हैं, तेरी करुणा जो हो जाए,
मिल जाये कश्ती को किनारे ।।
दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे..
ये वीतरागी मुरत तेरी, मन को लुभाती सुरत तेरी,
आंखे हमारी दरश को प्यासी, आए हैं तेरे दर पे पुजारी ।
तुम्हारे चरण, करके नमन, भाग जागेंगे अब हमारे,
दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे ।।
कोई ना जाए आके यहां से, कर्म खपाए सेवा करके,
हम तो तेरे दास जनम से, घेरे हमको पाप घने में ।
दयालु प्रभु, कृपालु प्रभु, दे दो अब हमको तुम सहारे,
दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे ।।
Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||