दयालु प्रभु से दया माँगते हैं भजन लिरिक्स | DAYALU PRABHU SE DAYA MANGATE HAIN BHAJAN LYRICS |
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं भजन लिरिक्स
| DAYALU PRABHU SE DAYA MANGATE HAIN BHAJAN LYRICS |
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
नहीं हमसा कोई अधम और पापी ,
सत् कर्म हमने ना किए है कदापि।
किये नाथ हमने हो अपराध भारी ,
उनके हृदय से हम क्षमा माँगते हैं।
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
प्रभु तेरी भक्ति में , मन या मगन हो,
निजातम ये चिन्तन कि हरदम लगन हो,
मिले सत् संगम करु आत्म चिन्तन,
वरदान भगवन् ये सदा माँगते हैं,
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
दुनीयाँ के भोगो की ना हमें कुछ कामना है ,
स्वर्ग के सुखों की ना हमें चाहना हैं,
यही एक आशा है बन जाऊँ तुम संग ,
शिवराम पैसा और टका माँगते हैं,
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
नहीं हमसा कोई अधम और पापी ,
सत् कर्म हमने ना किए है कदापि।
किये नाथ हमने हो अपराध भारी ,
उनके हृदय से हम क्षमा माँगते हैं।
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
प्रभु तेरी भक्ति में , मन या मगन हो,
निजातम ये चिन्तन कि हरदम लगन हो,
मिले सत् संगम करु आत्म चिन्तन,
वरदान भगवन् ये सदा माँगते हैं,
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
दुनीयाँ के भोगो की ना हमें कुछ कामना है ,
स्वर्ग के सुखों की ना हमें चाहना हैं,
यही एक आशा है बन जाऊँ तुम संग ,
शिवराम पैसा और टका माँगते हैं,
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||