दाती तेरा नाम दान देना तेरा काम भजन लिरिक्स | DAATI TERA NAAM DAAN BHAJAN LYRICS |
दाती तेरा नाम दान देना तेरा काम भजन लिरिक्स
| DAATI TERA NAAM DAAN BHAJAN LYRICS |
दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
तू बड़ी ही दिलवाली,
हाँ दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
तू बड़ी ही दिलवाली,
तेरे दरबार झुके सारा संसार,
की सबकी रखवाली,
सवाली ना दर से गया खाली,
सवाली ना दर से गया खाली।
बड़ी दयावान, तू है करुणानिधान,
तूने गम की घटा टाली,
बड़ी दयावान, तू है करुणानिधान,
तूने गम की घटा टाली,
भक्तो के घर पर,
दया की नज़र ला देती हो खुशहाली,
सवाली ना दर से गया खाली,
सवाली ना दर से गया खाली,
सवाली ना दर से गया खाली।
किसी का भी तुझसे माँ हाल ना छुपा,
सुख दुःख कोई जंजाल ना छुपा,
चाहे नज़दीक, चाहे हो दूरिया,
जानती है तू सबकी मजबूरिया,
कभी प्यार देती, कभी डांटती हो माँ,
फिर भी तो खुशिया ही बांटती हो माँ,
ममता तुम्हारी का जवाब नहीं माँ,
तेरे उपकारों का हिसाब नहीं माँ,
दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
सवाली ना दर से गया खाली,
सवाली ना दर से गया खाली।
गुप्त करोड़ो तेरे हाथ माता,
देते है मुरादे दिन रात माता,
तुझे माँ सबकी लकीरो का पता,
भली बुरी सब तक़्दीरों का बता,
तुझपे भरोसा है जिसने किया,
बिन मांगे उसको तूने दिया,
जहाँ भी तू कर कोई जाती वही,
इंकार करना तो सीखा नहीं,
बड़ी दयावान, तू है करुणानिधान,
तूने गम की घटा टाली,
माँ बड़ी दयावान, तू है करुणानिधान,
तूने गम की घटा टाली,
भक्तो के घर पर..
दया की नज़र ला देती हो खुशहाली,
सवाली ना दर से गया खाली,
सवाली ना दर से गया खाली।
माँ दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
तू बड़ी ही दिलवाली,
दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
तू बड़ी ही दिलवाली,
तेरे दरबार झुके सारा संसार,
की सबकी रखवाली..
सवाली ना दर से गया खाली,
सवाली ना दर से गया खाली।
तू बड़ी ही दिलवाली,
हाँ दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
तू बड़ी ही दिलवाली,
तेरे दरबार झुके सारा संसार,
की सबकी रखवाली,
सवाली ना दर से गया खाली,
सवाली ना दर से गया खाली।
बड़ी दयावान, तू है करुणानिधान,
तूने गम की घटा टाली,
बड़ी दयावान, तू है करुणानिधान,
तूने गम की घटा टाली,
भक्तो के घर पर,
दया की नज़र ला देती हो खुशहाली,
सवाली ना दर से गया खाली,
सवाली ना दर से गया खाली,
सवाली ना दर से गया खाली।
किसी का भी तुझसे माँ हाल ना छुपा,
सुख दुःख कोई जंजाल ना छुपा,
चाहे नज़दीक, चाहे हो दूरिया,
जानती है तू सबकी मजबूरिया,
कभी प्यार देती, कभी डांटती हो माँ,
फिर भी तो खुशिया ही बांटती हो माँ,
ममता तुम्हारी का जवाब नहीं माँ,
तेरे उपकारों का हिसाब नहीं माँ,
दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
सवाली ना दर से गया खाली,
सवाली ना दर से गया खाली।
गुप्त करोड़ो तेरे हाथ माता,
देते है मुरादे दिन रात माता,
तुझे माँ सबकी लकीरो का पता,
भली बुरी सब तक़्दीरों का बता,
तुझपे भरोसा है जिसने किया,
बिन मांगे उसको तूने दिया,
जहाँ भी तू कर कोई जाती वही,
इंकार करना तो सीखा नहीं,
बड़ी दयावान, तू है करुणानिधान,
तूने गम की घटा टाली,
माँ बड़ी दयावान, तू है करुणानिधान,
तूने गम की घटा टाली,
भक्तो के घर पर..
दया की नज़र ला देती हो खुशहाली,
सवाली ना दर से गया खाली,
सवाली ना दर से गया खाली।
माँ दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
तू बड़ी ही दिलवाली,
दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
तू बड़ी ही दिलवाली,
तेरे दरबार झुके सारा संसार,
की सबकी रखवाली..
सवाली ना दर से गया खाली,
सवाली ना दर से गया खाली।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||