दाती तेरा मेरा प्यार कभी ना बदले भजन लिरिक्स | DAATI TERA MERA PYAR BHAJAN LYRICS |

दाती तेरा मेरा प्यार कभी ना बदले भजन लिरिक्स
 | DAATI TERA MERA PYAR BHAJAN LYRICS |

जयकारा शेरांवाली दा,
बोल सच्चे दरबार दी जय,
दाती तेरा मेरा प्यार, कभी ना बदले,
दाती तेरा मेरा प्यार, कभी ना बदले,
ओ मैया मेरा ये विचार, कभी ना बदले,
दाती तेरा मेरा प्यार, कभी ना बदले।

सत्संग तेरा, छोडूं कभी ना,
मुख मैं तुम से, मोडूं कभी ना,
हो मेरा ये व्यवहार, कभी ना बदले,
दाती तेरा मेरा प्यार, कभी ना बदले।
द्वार पे तेरे, आता रहूँ मैं,
चरणों में शीश, झुकाता रहूँ मैं,
हो मन से, मन का ये तार, कभी ना बदले,
दाती तेरा मेरा प्यार, कभी ना बदले।

अपना हो या, हो बेगाना,
रूठे चाहे, सारा ज़माना,
हो चाहे, सारा संसार, भले ही बदले,
दाती तेरा मेरा प्यार, कभी ना बदले।

मन से मैला, भाव मिटाऊँ,
दिल में मैं मईया, तुमको बसाऊँ,
हो तेरे, नाम का खुमार कभी ना बदले,
दाती तेरा मेरा प्यार, कभी ना बदले।

दाती तेरा मेरा प्यार, कभी ना बदले,
दाती तेरा मेरा प्यार, कभी ना बदले,
ओ मैया मेरा ये विचार, कभी ना बदले,
दाती तेरा मेरा प्यार, कभी ना बदले। 

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.