चुन चुन के फूल ले आई बगिया से भजन लीरिक्स | Chun Chun Ke Phool Le Aayi Bagiya Se Bhajan Lyrics |

चुन चुन के फूल ले आई बगिया से भजन लीरिक्स
 | Chun Chun Ke Phool Le Aayi Bagiya Se Bhajan Lyrics |


चुन चुन के फूल ले आई बगिया से तोड़ के,
मैं माला इनकी बनाऊँ फूलों को जोड़ के.....

मैया तुम्हारे वास्ते मैं पायल ले आई मैं पायल ले आई,
बिछवे तेरे बनाऊँ,
फूलों को जोड़ के चरणों में तेरे प्रणाम है हाथों को जोड़ के,
चुन चुन के फूल ले आई बगिया से तोड़ के....

मैया तुम्हारे वास्ते मैं साडी ले आई मैं साडी ले आई,
चुनरी मे फुल बनालो,
फूलों को जोड़ के चरणों में तेरे प्रणाम है हाथों को जोड़ के,
चुन चुन के फूल ले आई बगिया से तोड़ के....

मैंया तुम्हारे वास्ते मैं कंगन ले आई मैं चूड़ी ले आई,
मेहंदी में फुल बना लो,
फूलों को जोड़ के चरणों में तेरे प्रणाम है हाथों को जोड़ के,
चुन चुन के फूल ले आई बगिया से तोड़ के....

मैया तुम्हारे वास्ते मैं हार ले आई मैं लाँकेट ले आई,
लाँकेट में फुल बनालो,
फूलों को जोड़ के चरणों में तेरे प्रणाम है हाथों को जोड़ के,
चुन चुन के फूल ले आई बगिया से तोड़ के....

मैंया तुम्हारे वास्ते मैं झुमके ले आई मैं झमके ले आई,
नथनी में फुल बनालो,
फूलों को जोड़ के चरणों में तेरे प्रणाम है हाथों को जोड़ के,
चुन चुन के फूल ले आई बगिया से तोड़ के....

मैंया तुम्हारे वास्ते मैं बिंदिया ले आई मैं मुकुटा ले आई,
टीके में फुल लगाओ,
फूलों को जोड़ के चरणों में तेरे प्रणाम है हाथों को जोड़ के,
चुन चुन के फूल ले आई बगिया से तोड़ के.....

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.