छोड़ेंगे ना हम तेरे साथ ओ दादा मरते दम तक भजन लीरिक्स | Chhodenge Na Hum Tera Saath O Dada Marte Dam Tak Bhajan Lyrics |

छोड़ेंगे ना हम तेरे साथ ओ दादा मरते दम तक भजन लीरिक्स
 | Chhodenge Na Hum Tera Saath O Dada Marte Dam Tak Bhajan Lyrics |

मरते दम नहीं, अगले जनम तक,
अगले जनम नहीं, सात जनम तक,
सात जनम नहीं, जनम जनम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक ।

प्रकट प्रभावी दादा मेरे, सबके दुखड़े मिटाते,
खाली झोली  जो भी लाता, झोलीया तुम भर देते ।
झोली खाली भरती देखी, तेरी कृपा दादा सबपे बरसती,
नाम जपु तेरा, अंत समय तक ॥
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक..

रोती हुई आंखों को दादा, तुने हंसना सिखाया,
इस दुनियां में हारे हुए को, तुने गले से लगाया ।
तेरे दर्श को जी ललचाता, भक्त ये दादा तेरी महिमा गाता,
भक्ति करू तेरी, वाणी हैं जब तक ॥
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक..

इस धरती पर प्रकट हुए प्रभु, सबका भाग्य जगाने,
नित्यानंद ने प्रभु से मिलाया, हो गए इनके दीवाने ।
गुरु ने सबको राह दिखाई, तेरी महिमा सबने हैं गाई,
धाम बने तेरा इस धरती पर ॥
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक..

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.