चांदनपुर के गाँवों में बुला ले वीरा भजन लीरिक्स | Chandanpur Ke Gaaon Me Bula Le Veera Bhajan Lyrics |
चांदनपुर के गाँवों में बुला ले वीरा भजन लीरिक्स
| Chandanpur Ke Gaaon Me Bula Le Veera Bhajan Lyrics |
चांदनपुर के गाँवों में बुला ले वीरा,
मैं तो दर्शन करने आउंगी,
मैं तो दर्शन करने आउंगी,
तेरो वंदन करने आउंगी,
चांदनपुर के गाँवों में बुला ले वीरा,
मैं तो दर्शन करने आउंगी,
चांदनपुर के बीचो बीच माँको स्तंभ है,
माँको स्तंभ में चतुर्मुखी टेयरो बिंब है,
बिंब पे है ज्योति, ज्योति चमके जैसे हीरा,
बुला ले रे वीरा,
मैं तो दर्शन करने आउंगी,
चांदनपुर के गाओं में बुला ले वीरा,
मैं तो दर्शन करने आउंगी।
मीना जया गुज्जर जाए मैं कैसे रह जाऊगी,
सवा शेर को लोटा लेकर चरणन दूध चढ़ाऊगी,
दर्शन करके तेरी मिट जाए सब पीड़ा
बुला ले रे वीरा,
मैं तो दर्शन करने आउंगी,
चांदनपुर के गाओं में बुला ले वीरा,
मैं तो दर्शन करने आउंगी।
सबको लेते धनिया जीरा मैं लूँगी मंजीरा,
मंदिर नीचे बैठ बजाऊ बोलू वीरा वीरा,
नाम का तेरा सुमिरन करके खुल जाए तक़दीरा,
बुला ले रे वीरा,
मैं तो दर्शन करने आउंगी,
चांदनपुर के गाओं में बुला ले वीरा,
मैं तो दर्शन करने आउंगी........
Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||