चलो बुलावा आया है भजन लिरिक्स | CHALO BULAVA AAYA HAI BHAJAN LYRICS |

चलो बुलावा आया है भजन लिरिक्स
 | CHALO BULAVA AAYA HAI BHAJAN LYRICS |

बाबा जिनको याद करे,
वो लोग निराले होते हैं,
बाबा जिनका नाम पुकारे,
किस्मत वाले होते हैं,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया है।
चांदनपुर इस गाँव में तूने,
ये दरबार लगाया है,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया है।

चांदनपुर मंदिर में तूने,
अपना डेरा लगाया है,
तूने अपने भक्तों को,
वहां चमत्कार दिखलाया है,
मैं भी मांग कर देखु,
जिसने जो माँगा वो पाया है,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया है।

जय बाबा की, जय बाबा की,
कहते जाओ, जय बाबा की,
तेरा रूप निराला है,
जिसके अँधेरा हो किस्मत में,
उसके किया उजियाला है,
जिसके बने तुम संकट मोचन,
जिसने शीश झुकाया है,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया है।

महावीरा के मंदिर में,
लोग मुरादे लाते हैं,
वो रोते रोते आते हैं,
और हँसते हँसते जाते हैं,
तुमने कण कण क्या अपनी,
महिमा को दिखलाया है,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया है।

दुखिया लाचार हूँ मैं बाबा,
दरबार तेरे मैं आई हूँ,
सब तुमको अर्पण करने मैं,
दीप जलाने आई हूँ,
रोता आये हँसता जाए,
जो माँगा वो पाया है,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया है।

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.