Chal Gora Tujhe Haridwar Me Ghuma Dun Shiv Hindi Bhajan Lyrics | चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Chal Gora Tujhe Haridwar Me Ghuma Dun Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ,
जल्दी कर ले तैयारी,
सुन ले गणपति की महतारी,
तेरे दिल की सारी बात बना दूँ,
जल्दी कर ले तैयारी,
सुन ले गणपति की महतारी,
सुन ले गणपति की महतारी…………
सावन का महीना आया, हम हरिद्वार जाएंगे,
गंगा के जल में हम डुबकी, दोनों साथ लगाएंगे,
हरी की पौड़ी में जाके, तुझको नहला दूँ,
वहाँ की महिमा है न्यारी,
सुन ले गणपति की महतारी,
चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ…………
मेरे भक्त हजारों हैं, उनकी चिंता मैं गौरा,
तेरी खातिर मुझको तो, मिलता वक़्त बड़ा थोड़ा,
तेरे खातिर आज सारा काम मैं भुला दूँ,
समझे तू मेरी लाचारी,
सुन ले गणपति की महतारी,
चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ………..
सैर करा दूँ तुझको अब, छोड़ के अपने काम सभी,
हर पल गौरा तू मुझसे, खूब शिकायत करती थी,
तेरी गौरा सारी मैं, शिकायत मिटा दूँ,
मत ले टेंसन तू प्यारी,
सुन ले, गणपति की महतारी,
चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ,
चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ,
जल्दी कर ले तैयारी,
सुन ले गणपति की महतारी,
तेरे दिल की सारी बात बना दूँ,
जल्दी कर ले तैयारी,
सुन ले गणपति की महतारी,
सुन ले गणपति की महतारी………