जय जय मैया सिंह वाहिनी भजन लिरिक्स | BOLO JAY MAIYA SINGH VAHINI BHAJAN LYRICS |

जय जय मैया सिंह वाहिनी भजन लिरिक्स
| BOLO JAY MAIYA SINGH VAHINI BHAJAN LYRICS |

बोलो जय मैया सिंह वाहिनी
बोलो जय मैया सुख दायिनी
भवनिधि तारक शक्ति,
कष्ट निवारक शक्ति
महामाया वर दायिनी
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी।

ज्योति स्वरुप जग जननी,
तुम ही हो दुःख हरणी,
मैया तुम ही हो दुख हरणी,
भय संताप की हन ली,
भय संताप की हन ली,
महादेवी सुख करणी,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी।

आदी भवानी महादाती,
अष्ट भुजाओंवाली
मैया अष्ट भुजाओंवाली
कालीका दानव दलनी
कालीका दानव दलनी
तुम ही हो महाकाली
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी।

अमर अनंत तेरी लीला,
वास तेरा वास कण कण में,
मैया वास कण कण में,
डंका बजे तेरे नाम का,
डंका बजे तेरे नाम का,
तीनो काल त्रिभुवन में,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी।

रवि शशि अनगिन तारे,
जड़े तेरे मुकुट में हैं,
मैया जड़े तेरे मुकुट में है,
शुद्ध चित्त तुम्हे जो आराधे,
शुद्ध चित्त तुम्हे जो आराधे,
वो तेरे निकट में है,
जय जय मैया सिंह वाहिनी,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी।
भवनिधि तारक शक्ति,
कष्ट निवारक शक्ति,
महामाया वर दायिनी,
जय जय मैया सिंह वाहिनी,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी।

ज्ञान की अद्भुत सरिता,
दिव्य कलाओंवाली,
मैया दिव्य कलाओंवाली,
झुकते तुम्हारे चरणों में,
झुकते तुम्हारे चरणों में,
बड़े बड़े बलशाली,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी।

श्रद्धा से जो तेरे दर आता,
जो भी तेरे गुण गाता
मैया जो भी तेरे गुण गाता
खाली न जाता सवाली
माँ निर्दोष कला वाली
झोली वो भर जाता
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी।

भवनिधि तारक शक्ति,
कष्ट निवारक शक्ति
महामाया वर दायिनी
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी
जय जय मैया सिंह वाहिनी
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी।

बोलो जय मैया सिंह वाहिनी
बोलो जय मैया सुख दायिनी
भवनिधि तारक शक्ति,
कष्ट निवारक शक्ति
महामाया वर दायिनी
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.