Bigdi Meri Bana Do Mere Baba Bhole Bhale Shiv Bhajan Lyrics | बिगड़ी मेरी बना दो मेरे बाबा भोले भाले भजन लीरिक्स | | Kumar VIshu |

Bigdi Meri Bana Do Mere Baba Bhole Bhale Shiv Bhajan Lyrics
 | बिगड़ी मेरी बना दो मेरे बाबा भोले भाले भजन लीरिक्स |
 | Kumar VIshu |
बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटा दो,
दुःख सब के हरने वाले, मेरे बाबा भोले भाले।
मेरे शम्बू भोले भाले, मेरे बाबा भोले भाले॥
बिगड़ी मेरी बना दो हो हो हो। ………..

कोई भूल हो गयी हो, मेरे स्वामी माफ़ करना।
सेवक हैं हम तो तेरे, तुम दाता हो हमारे॥
तुम दाता हो हमारे तुम दाता हो हमारे
तुम दाता हो हमारे तुम दाता हो हमारे

बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटादो,
दुःख सब के हरने वाले, मेरे बाबा भोले भाले
दुःख संकटों से बाबा मुश्किल में घिर रहा हूँ।

शम्भू मुझे बचालो, मैं शरण में तुम्हारी॥
मैं शरण में तुम्हारी मैं शरण में तुम्हारी
मैं शरण में तुम्हारी मैं शरण में तुम्हारी
बिगड़ी मेरी बना दो हो हो हो। ………..

विषपान कर के तुने देवों को था बचाया।
कृपा का दान देकर, निर्बल को बचालो॥
निर्बल को बचालो निर्बल को बचालो
निर्बल को बचालो निर्बल को बचालो
बिगड़ी मेरी बना दो हो हो हो। ………..

सदीओं से मेरे बाबा, द्वारे तेरे पड़ा हूँ।
गोदी में अब उठालो, पड़ा चरणों में तुम्हारे॥
पड़ा चरणों में तुम्हारे पड़ा चरणों में तुम्हारे॥
पड़ा चरणों में तुम्हारे पड़ा चरणों में तुम्हारे॥
बिगड़ी मेरी बना दो हो हो हो। ………..

Shiv Bhajan, Bholenath Ke Bhajan,Mahashivratri  Special Bhajan, Shiv Shambhu Bhajan,Mahadev Ke Bhajan, Shankar Bhagvan Ke Bhajan,Lord Shiv,शिव भजन,भोलेनाथ के भजन,महाशिवरात्रि स्पेशल भजन,भगवान शिव, शंकर भगवान के भजन,शिव शम्भू के भजन 


Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.