भोले तेरी मोहिनी शिव भजन लीरिक्स | Bhole Teri Mohini Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
भोले तेरी मोहिनी शिव भजन लीरिक्स
| Bhole Teri Mohini Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
भोले तेरी मोहिनी ने मोह लिया हमको,
रे भोले तेरी मूरत मोहिनी ने मोह लिया हमको,
जो मजा कभी न मिला तूने वो दिया हमको…….
रे भोले तेरी मूरत मोहिनी ने मोह लिया हमको,
जो मजा कभी न मिला तूने वो दिया हमको…….
देवों का देव है तू महादेव नाम है,
सबसे ऊंची जगह पे तेरा परमधाम है,
भोले तेरे बोलेपन नेमोह लिया हमको……
सारे जग के विष को पी के अमृत बनाता है,
सारी बुराइयां तू जग से मिटाता है,
जग से मिटाता है, मन से मिटाता है ,
तेरी सारी खूबियों ने मोह लिया हमको,
जो मजा कभी न मिला तूने वो दिया हमको……..
निराकार ज्योतिर्लिंग तेरा स्वरूप है,
महिमा तेरी भोले सबसे अनूप है,
तेरी अनहद रौशनी ने मोह लिया हमको…….
भोले तेरी याद का ये कैसा नशा है,
बेहद नशा है ये बेहद मज़ा है,
अंत नहीं है जिसका ऐसा मज़ा है,
मीठी मीठी बातों से तूने मोह लिया हमको,
अपनी मीठी मीठी बातों से तूने मोह लिया हमको
Shiv Bhajan, Bholenath Ke Bhajan,Mahashivratri Special Bhajan, Shiv Shambhu Bhajan,Mahadev Ke Bhajan, Shankar Bhagvan Ke Bhajan,Lord Shiv,शिव भजन,भोलेनाथ के भजन,महाशिवरात्रि स्पेशल भजन,भगवान शिव, शंकर भगवान के भजन,शिव शम्भू के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||