Bhole Ki Chitthi Aayi Shiv Hindi Bhajan Lyrics | भोले की चिट्ठी आयी शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Bhole Ki Chitthi Aayi Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| भोले की चिट्ठी आयी शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
खुश होके झूम रहे हैं, मम्मी पापा रे,
खुश होके झूम रहे हैं, मम्मी पापा रे…………
छोटू भइया भी चलेंगे, और संग मैं चलेगी मुन्नी,
दादा दादी लाये हैं, आज शहर से गोरा की चुन्नी,
भोले की ड्रेस का भैया, गणपति की ड्रेस का भैया,
दरजी को दे दिया नापा रे,
खुश होके झूम रहे हैं, मम्मी पापा रे,
खुश होके झूम रहे हैं, मम्मी पापा रे………..
चाचा भी कर रहे तैयारी, चाची भी चलेंगी हमारी,
सारा परिवर जाएगा, क्या मरजी है बता तुम्हारी,
तूने मना किया तो भैया,
तूने मना किया तो, तुझे लगेगा लापा रे,
खुश होके झूम रहे हैं, मम्मी पापा रे,
खुश होके झूम रहे हैं, मम्मी पापा रे,
भोले के डर पे जाए, माँगेगा वही मिल जाए,
तू भी देख ले शीश झुका के, हर मौज तेरी हो जाए,
तेरी महिमा है भोले जी,
तेरी महिमा है भोले, सबसे निराली रे
खुश होके झूम रहे हैं, मम्मी पापा रे,
खुश होके झूम रहे हैं, मम्मी पापा रे……….
भोले की महिमा गाउँ, और मस्त मगन हो जाऊँ,
श्रद्धा से इन्हे पुकारे, बन जाएँ काम तुम्हारे,
विनोद जो गाये, साहू जो गा के सुनाये,
भोले की महिमा रे,
खुश होके झूम रहे हैं, मम्मी पापा रे…………