भोले देने वाले हैं भजन लीरिक्स | Bhole Dene Wale Hai Bhajan Lyrics |

भोले देने वाले हैं भजन लीरिक्स |  Bhole Dene Wale Hai Bhajan Lyrics |


भोले देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं ll
*द्वार, ख़ाली हाथ नहीं जाना ll,
जिसे चाहिए ll, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना ll
( जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना )
भोले देने वाले हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

रोज़ रोज़ मांगने की, आदत ही छोड़ दो l
जिस को जितना चाहिए, वो भोले से बोल दो* l
^सावन का महीना है, कावड़ का महीना है ll
*कावड़ियो न, शर्माना,
जिसे चाहिए ll, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना ll
( जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना )
भोले देने वाले हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मीलों मील चलके जो, द्वारे पे आता l
सदा डमरु वाले को, कावड़िया भाता* l
^कावड़ ले के जाना है, झोली भरके आना है ll
*थोड़ा सा, कष्ट उठाना,
जिसे चाहिए ll, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना ll
भोले देने वाले हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

हाथ मे ना आए तो, झोली पसार ले l
खुल्ला खज़ाना है, भोले के द्वार पे* l
^झोली भर जाए तो, काम बन जाए तो ll
*कावड़ियो, बोल बम गाना,
जिसे चाहिए ll, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना ll
( जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना )
भोले देने वाले हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


Shiv Bhajan, Bholenath Ke Bhajan,Mahashivratri  Special Bhajan, Shiv Shambhu Bhajan,Mahadev Ke Bhajan, Shankar Bhagvan Ke Bhajan,Lord Shiv,शिव भजन,भोलेनाथ के भजन,महाशिवरात्रि स्पेशल भजन,भगवान शिव, शंकर भगवान के भजन,शिव शम्भू के भजनYoutube Video




और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.